Bihar B.Ed. Admission 2022, यदि आपका नाम प्रथम मेधा सूची में नहीं आया था तो आपको घबराने की बिलकुल जरुरत नही है। क्योंकि LNMU अब जल्द ही द्वितीय मेधा सूची जारी करने वाला है। LNMU सितंबर के पहले सप्ताह में द्वितीय मेधा सूची जारी करेगा। Bihar B.Ed. Admission 2022
Bihar B.Ed. Admission 2022
LNMU विश्वविद्यालय विभिन्न विश्वविद्यालय परिसरों में बी.एड प्रवेश प्रदान करता है। एलएनएमयू विश्वविद्यालय बिहार बी.एड द्वितीय आवंटन सूची 2022 अपलोड करता है। इसलिए आवेदकों को बी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अपने बिहार बी.एड डिग्री प्रथम आवंटन परिणाम की जांच करनी चाहिए।
Bihar B.Ed 2nd Round Merit List
2022 विश्वविद्यालय विभाग ने 29 अगस्त को अपने आधिकारिक पोर्टल पर सीईटी बी.एड द्वितीय आवंटन सूची जारी करेगा। उसके बाद विश्वविद्यालय को बी.एड कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीईटी बी.एड द्वितीय आवंटन परिणाम 2022 प्रकाशित किया जाएगा। एलएनएमयू विश्वविद्यालय बी.एड द्वितीय आवंटन सूची 2022 आधिकारिक पोर्टल https://biharcetbed-lnmu.in/पर जारी करेगा।
आवेदक साइट पर जा सकते हैं और बिहार बी.एड प्रथम दौर कॉलेज आवंटन सूची खोज सकते हैं। हमने इस पृष्ठ में नीचेCET B.Ed बिहार आवंटन सूची 2022, द्वितीय दौर प्रवेश आवंटन परिणाम 2022 दिनांक, B.Ed CET कॉलेज आवंटन 2022 परिणाम की जाँच करने के लिए सीधे लिंक प्रदान किए हैं।
37200 अभ्यर्थियों को महाविद्यालयों में नामांकन के लिए सीट आवंटित
प्रथम सूची में 37200 अभ्यर्थियों को महाविद्यालयों में नामांकन के लिए सीट आवंटित किया गया था. इनमें 23268 अभ्यर्थियों ने आवंटित महाविद्यालय- संस्थान को स्वीकार कर अंश शुल्क के रूप में 3000 रुपये जमा कराया है. अभ्यर्थियों को 11 अगस्त से 26 अगस्त तक आवंटित महाविद्यालयों में जाकर प्रमाणपत्र सत्यापन व नामांकन लेना था. 26 अगस्त तक इनमें से कुल 20217 अभ्यर्थियों ने आवंटित महाविद्यालय में नामांकन ले लिया है.
54.35 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन करा लिया
इस वर्ष प्रथम चरण में 54.35 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन करा लिया है. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि इस बार भी शत-प्रतिशत नामांकन की संभावना है. समय पर काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी करके जल्द ही बीएड महाविद्यालयों- संस्थानों में क्लास शुरू होगा.Bihar B.Ed. Admission 2022
नामांकन के लिए 29 अगस्त को जारी होगी दूसरी सूची
दो वर्षीय बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए 29 अगस्त को दूसरी सूची जारी की जायेगी. अभ्यर्थी 29 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर लॉग-इन कर आवंटित महाविद्यालय-संस्थान को स्वीकार कर 29 अगस्त से छह सितंबर 2022 तक 3,000 रुपये अंश शुल्क के रूप में जमा कर एक सितंबर से 10 सितंबर तक आवंटित महाविद्यालय- संस्थान में पेपर सत्यापन के बाद नामांकन ले सकेंगे.Bihar B.Ed. Admission 2022
किस विश्वविद्यालय में कितने नामांकन, Bihar B.Ed. Admission 2022
- प्रथम चरण में कुल अभ्यर्थियों में बीआरए बिहार विवि मुजफ्फरपुर में 3440
- पाटलिपुत्र विवि पटना में 3421
- मगध विवि बोधगया में 3285
- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में 2015
- आर्यभट्ट ज्ञान विवि पटना में 1746
- एमएमएच विवि पटना में 1681
- वीकेएसयू आरा में 1345
- जेपी विवि छपरा में 839
- टीएमबी विवि भागलपुर में 769
- बीएनएमयू मधेपुरा में 733
- पूर्णियां विवि पूर्णियां में 485
- मुंगेर विवि मुंगेर में 215
- पटना विवि पटना में 183
- केएसडीएसयू दरभंगा के लिए 60 (केवल शिक्षा शास्त्री) ने अपना-अपना नामांकन करा लिया है.
पटना में निगमकर्मी की हड़ताल के दौरान भी बाधित नहीं हुई सफाई, दो पालियों में किया जा रहा काम
सरकारी महाविद्यालयों में नामांकन का प्रतिशत काफी बेहतर
प्रथम चरण में सरकारी महाविद्यालयों में नामांकन का प्रतिशत काफी बेहतर है. राज्य भर के सरकारी महाविद्यालयों की बात करें तो गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, तुर्की, मुजफ्फरपुर में 83, वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज, पटना में 82, गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन समस्तीपुर में 75, कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, भागलपुर में 75, पटना ट्रेनिंग कॉलेज पटना में 73 और कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, गया में 69 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन करा लिया है. Bihar B.Ed. Admission 2022
Official website | Click here |
Home Page | Click here |
Bihar B.Ed. Admission 2022