Bihar D.El.Ed Admission 2022-24
Online application form,Syllabus, Eligibility,Admit card,Online process, Age ,Exam date.
Bihar D.El.Ed Admission 2022-24 ,बिहार डिप्लोमा एलिमेंट्री इन एजुकेशन का फॉर्म सिलेबस योग्यता एडमिट कार्ड ऑनलाइन प्रक्रिया उम्र सीमा और परीक्षा की तिथि प्रत्येक वर्ष या परीक्षा बिहार d.El.Ed में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आयोजित किया जाता है।अब वर्ष 2022 में अप्लाई करने की तिथि इसके सिलेबस योग्यता ऑनलाइन प्रक्रिया की सारी जानकारी आप देख सकते हैं l
Bihar D.El.Ed Admission 2022-24, D.El.Ed online application form
Bihar D.El.Ed Admission 2022-24, D.El.Ed online application formD.EL.Ed में नामांकन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को बिहार में शिक्षक बनने का अवसर इस प्रशिक्षण के द्वारा दिया जाता है। बिहार D.El.Ed एलिमेंट्री एजुकेशन इन डिप्लोमा में चयनित अभ्यर्थी प्रशिक्षण लेने के लिए पात्रता रखेंगे एवं वही व्यक्ति प्राथमिक विद्यालय के लिए शिक्षक बनने के योग्य होंगे।
डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता, न्यूनतम उम्र, फीस, परीक्षा तिथि एवं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की संपूर्ण एवम विस्तृत जानकारी यहां से प्राप्त किया जा सकता है। अब बिना प्रशिक्षण लिए कोई भी व्यक्ति बिहार में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बनने के योग्य नहीं होंगे।अतः इसके लिए विशेष प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन बिहार राज्य के द्वारा करवाया जा रहा है।
Bihar D.El.Ed Admission 2022-24
Bihar D.El.Ed Admission 2022-24, D.El.Ed online application form शैक्षणिक न्यूनतम योग्यता : – अभ्यर्थी बिहार सरकार के मान्यता प्राप्त किसी भी संस्था से 12वीं की डिग्री विज्ञान,कला या कॉमर्स में 50% अंक प्राप्त किए हो। बिहार राज्य का निवासी हो और उसे भारतीय होने के साथ-साथ यहां का स्थाई निवासी भी होना चाहिए।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए केवल 45% अंक ही न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का होना आवश्यक है भले ही वे किसी भी संकाय विज्ञान, कला या कॉमर्स से क्यों ना हो।
Bihar D.El.Ed Admission 2022-24, D.El.Ed online application form,Bihar D.El.Ed Admission 2022-24; आवश्यक दस्तावेज की सूची इस प्रकार है
- आवेदक का व्यक्तिगत ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- आधार नंबर
- मैट्रिक का अंक प्रमाण पत्र
- इंटरमीडिएट का अंक प्रमाण पत्र
- मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट का मूल प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- स्कैन किया हुआ फोटोग्राफ
- स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
Fees
Bihar D.El.Ed Admission 2022-24: अनारक्षित एवं ओबीसी एबीसी या सामान्य उम्मीदवारों के लिए Rs.1000. एप्लीकेशन फॉर्म आवेदन करने के समय भुगतान करना होगा एवं एससी एसटी या विकलांग अभ्यर्थियों के लिए Rs.760 फीस के रूप में भुगतान करना पड़ेगा।
EXAM PATTERN AND SYLLABUS
विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक
हिंदी 30 90
गणित 30 90
GK 20 60
विज्ञान 20 60
रिजनिंग 25 75
अंग्रेजी 25 75
कुल अंक 150 450
Important dates D.El.Ed Admission
Starting date of
online application May 2022
Last date Updated soon
Last date submission of fees Updated soon
Admit card released date Updated soon
Course name | Diploma in Elementary Education(D.El.Ed) |
Session | 2022-2024 |
Admission Year | 2022 |
Course Duration | 2 Years |
Apply Mode | Online Application |
Start Date | May 2022 |
Last date | updated soon |
Official Website | click here |
Bihar D.El.Ed Admission 2022-24, Online process: बिहार d.El.Ed ( डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022, में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेज जैसे ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, मैट्रिक और इंटरमीडिएट का अंक प्रमाण पत्र,स्कैन किया हुआ फोटोग्राफ, हस्ताक्षर इत्यादि दस्तावेज जो आवश्यक है.
अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करना आवश्यक है।आवेदन करने के बाद परीक्षण की निर्धारित तिथि को परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। तत्पश्चात, अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रकाशन किया जाएगा।
रिजल्ट के दौरान अभ्यर्थियों का मेधा सूची परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार की जाएगा और उसी मेधा सूची के आधार पर चयन किया जाएगा।चयन की प्रक्रिया उच्चतम उच्चतम अंक से निम्नतम अंक तक कॉलेज विशेष में सीट के अनुसार होगा।
प्रत्येक प्रशिक्षण कॉलेज का सीट आवंटन निर्धारित होता है एवं निर्धारित सीट के आधार पर अभ्यर्थियों का मेधा सूची के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया को अपनाया जाएगा।
आवंटित सीट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए नोटिफिकेशन मिलेगा। यदि प्रथम मेधा सूची मैं आवंटित सीट खाली रह जाता है तो द्वितीय या तृतीय मेधा सूची भी तैयार कर छात्रों को एडमिशन के लिए अवसर दिया जा सकता है।
कदाचित ही वैसे छात्र जो कम मार्क्स लाएंगे उनका एडमिशन सीट रहने पर होगा अन्यथा वह नामांकन से वंचित रह सकते हैं। नामांकन के दौरान कॉलेज के द्वारा निर्धारित फीस अभ्यर्थियों को चुकाना पड़ेगा और जो बिहार सरकार के द्वारा सरकारी फीस निर्धारित होगी वह फीस अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के दौरान चुकाना पड़ेगा।