CBSE Result, CBSE 10th Result 2022 at cbresults.nic.in LIVE Updates: लगभग 35 लाख से ज्यादा छात्रों को इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है, जो जल्द खत्म होने वाला है. बोर्ड जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbresults.nic.in पर 10वीं के नतीजे घोषित करने वाला है.CBSE 10th Result 2022 LIVE Updates
CBSE Result, CBSE 10th Result 2022 LIVE Updates: सीबीएसई 10वीं टर्म 2 रिजल्ट जारी होने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 04 जुलाई 2022 को कक्षा 10वीं (मैट्रिक) टर्म बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है. सीबीएसई के अधिकारियों द्वारा आज किसी भी समय 10वीं के परिणाम 2022 जारी करने की तारीख और समय की घोषणा होने की उम्मीद है.CBSE 10th Result 2022 LIVE Updates
जो छात्र इस साल टर्म 1 और टर्म 2 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, उनके नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. बोर्ड पहले 10वीं के नतीजे (CBSE 10th Result 2022) घोषित करेगा. इसके बाद 12वीं के नतीजे (CBSE 12th Result 2022) घोषित किए जाएंगे.CBSE 10th Result 2022 LIVE Updates
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई 4 जुलाई 2022 को 10वीं क्लास के टर्म 2 या फाइनल रिजल्ट (CBSE Final Result 2022) जारी कर सकता है. वहीं, 12वीं क्लास के रिजल्ट 10 जुलाई या उसके बाद किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं. हालांकि, सीबीएसई की ओर से अभी तक 10वीं या 12वीं रिजल्ट डेट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बोर्ड द्वारा रिजल्ट डेट का पिछला पैटर्न देखा जाए तो सीबीएसई रिजल्ट जारी करने से दो या तीन घंटे पहले ही रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा करता है.CBSE 10th Result 2022 LIVE Updates
CBSE Result Calculation Formula 2022 soon: Check Update
छात्र अभी से तैयार हो जाएं और अपना एडमिट कार्ड निकालकर अपने पास रख लें. क्योंकि रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड पर लिखी जरूरी डिटेल्स जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि आदि की जरूरत पड़ेगी. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स फॉलो करते रहें.CBSE 10th Result 2022 LIVE Updates
CBSE Term 2 Result 2022: अप्रैल-मई में हुई थी टर्म 2 बोर्ड परीक्षा
सीबीएसई 10वीं टर्म 2 की बोर्ड परीक्षाएं 2022 26 अप्रैल से 24 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी. रिजल्ट जल्द ही सीबीएसई बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर घोषित किए जाएंगे.CBSE 10th Result 2022 LIVE Updates
cbseresults.nic.in पर कल जारी हो सकते हैं 10वीं के रिजल्ट
Read also
CBSE 10th Supplementary examination 2022
Every year the authority conducts a supplementary examination for all the students who fail to qualify for the examination. This year also after the declaration of the CBSE term 2 class 10th result one who has secured fewer marks in the exam, will have to apply for the supplementary examination.
The authority will be displaying the application form for the supplementary examination on the official portal, fill out the application form and pay the fee for the same. After that, you will be informed about the examination date and time and you will also be provided with the new admit card to appear for the examination.
The authority will soon publish the notification regarding the same on the official portal, you have to be in touch with the official site to get the full knowledge of it.
CBSE X Term 2 Result 2022 details
There are some important details that are mentioned in the Secondary School Examination ( Class X) result, before downloading the scorecard one must check out the details cited on the result. Here we have listed the details.
- Name of the students
- Father’s name
- Mother’s name
- Roll number of the student
- Subject wise marks obtained by the student
- Total marks obtained by the students
- Percentage acquired by the scholar
- Status of the result
- Signature of the authority
- Name of the board
सीबीएसई 10वीं क्लास के टर्म 2 रिजल्ट कल आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी होने की उम्मीद है. अधिकारी जल्द ही रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि ही cbse.gov.in पर कर सकते हैं.
parikshasangam.cbse.gov.in लॉन्,CBSE 10th Result 2022 LIVE Updates
सीबीएसई ने हाल ही में ‘परीक्षा संगम’ नामक एक नई डिजिटल पहल शुरू की है, जिसके लिए लिंक parikshasangam.cbse.gov.in है. यह सभी परीक्षा गतिविधियों के लिए एक व्यापक वन-स्टॉप पोर्टल है. ‘परीक्षा संगम’ के तीन खंड हैं यानी स्कूल (गंगा), क्षेत्रीय कार्यालय (यमुना) और प्रधान कार्यालय (सरस्वत
CBSE Roll No. की मदद से चेक कर पाएंगे रिजल्ट,CBSE 10th Result 2022 LIVE Updates
सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 2 बोर्ड परिणाम 2022 चेक करने के लिए छात्रों को अपना सीबीएसई रोल नंबर और अन्य क्रेडेंशियल टाइप करना होगा.
CBSE Term 2 Result 2022: अप्रैल-मई में हुई थी टर्म 2 बोर्ड परीक्
सीबीएसई 10वीं टर्म 2 की बोर्ड परीक्षाएं 2022 26 अप्रैल से 24 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी. रिजल्ट जल्द ही सीबीएसई बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर घोषित किए जाएंगे.CBSE 10th Result 2022 LIVE Updates
cbseresults.nic.in पर कल जारी हो सकते हैं 10वीं के रिजल्ट
सीबीएसई 10वीं क्लास के टर्म 2 रिजल्ट कल आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी होने की उम्मीद है. अधिकारी जल्द ही रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि ही cbse.gov.in पर कर सकते हैं.
parikshasangam.cbse.gov.in लॉन्च
सीबीएसई ने हाल ही में ‘परीक्षा संगम’ नामक एक नई डिजिटल पहल शुरू की है, जिसके लिए लिंक parikshasangam.cbse.gov.in है. यह सभी परीक्षा गतिविधियों के लिए एक व्यापक वन-स्टॉप पोर्टल है. ‘परीक्षा संगम’ के तीन खंड हैं यानी स्कूल (गंगा), क्षेत्रीय कार्यालय (यमुना) और प्रधान कार्यालय (सरस्वती).
CBSE Roll No. की मदद से चेक कर पाएंगे रिजल्ट,CBSE 10th Result 2022 LIVE Updates
सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 2 बोर्ड परिणाम 2022 चेक करने के लिए छात्रों को अपना सीबीएसई रोल नंबर और अन्य क्रेडेंशियल टाइप करना होगा.
CBSE 10th, 12th Result 2022: इतने छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए कुल 2,11,6209 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था जबकि सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 14,54,370 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था.
CBSE 10th, 12th Results 2022 via Digilocker app: ऐप पर ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
CBSE 10th Result 2022 LIVE Updates
स्टेप 1: डिजिलॉकर ऐप पर या वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: अपने आधार कार्ड नबंर की मदद से रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 3: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से डिजिलॉकर अकाउंट लॉग इन करें.
स्टेप 4: ‘Central Board Of Secondary Education’ पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अब ‘CBSE 10th Result 2022’ या ‘CBSE 12th Result 2022’ पास सर्टिफिकेट चुनें.
स्टेप 6: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करने के लिए लॉग इन करें.
स्टेप 7: इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट ले लें.
cbseresults.nic.in के अलावा इन तरीकों से भी चेक कर सकते हैं सीबीएस रिजल्ट
भारी ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in cbse.gov.in डाउन या क्रैश होने की संभावना रहता है. ऐसे में छात्र एसएमएस सेवाओं या मोबाइल एप्लीकेशन डिजी लॉकर या उमंग ऐप के माध्यम से अपने कक्षा 10 बोर्ड टर्म 2 परिणाम 2022 की जांच कर सकते हैं.
CBSE Result Kab aayega? यहां देखें क्या है अपडेट
सीबीएसई बोर्ड जुलाई के पहले सप्ताह में 10वीं क्लास के बोर्ड रिजल्ट (CBSE 10th Result 2022) जारी कर सकता है जबकि 12वीं क्लास के बोर्ड रिजल्ट (CBSE 12th Result 2022) जुलाई के तीसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट जारी करने तारीख औकर समय को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखें.
CBSE 10th Result 2022 LIVE Updates
CBSE Result 2022 Website List: इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
CBSE Result calculation formula: रिजल्ट से पहले जारी हो सकता है कैलकुलेशन फॉर्मूला
सीबीएसई 10वीं, 12वीं के कई छात्र, अभिभाव और शिक्षक नए इवैल्यूएशन क्राइटेरिया और फाइनल रिजल्ट स्कीम को लेकर कनफ्यूज हैं. इसलिए सीबीएसई रिजल्ट से पहले नया रिजल्ट कैलुकलेशन फॉर्मूला (CBSE Result calculation formula) जारी कर सकता है.
How to check CBSE Class 10 Result 2022: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘CBSE Result 2022 10th term 2’ लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: सीबीएसई 10वीं टर्म 2 रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
CBSE Result 2022: आज हो सकती है जरूरी घोषणा
CBSE 10th Result 2022 LIVE Updates
सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम कल, 4 जुलाई को घोषित होने की संभावना है. माना जा रहा है कि सीबीएसई के अधिकारी आज किसी भी समय 10वीं के परिणाम 2022 जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर सकते हैं.CBSE 10th Result 2022 LIVE Updates
cbseresults.nic.in CBSE 10th Result 2022
Article type | CBSE 10th Result 2022 |
Article category | Result |
Name of the board | Central Board of Education |
Exam name | Secondary School Examination ( Class X) |
Exam date | April/ May 2022 |
Date of declaring the result | 4th July 2022 (Expected) |
Academic session | 2021- 2022 |
Result mode | Online mode |
Exam Level | National Level |
Official website | cbseresults.nic.in |