CTET Certificate and Marksheet: सीबीएसई ने सीटेट रिजल्ट जारी कर दिया है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Exam) दिसंबर 2022 में साढ़े 9 लाख से ज्यादा उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं. कुल 5,79,844 उम्मीदवारों ने पेपर-I क्वलीफाई किया है और 3,76,025 उम्मीदवारों ने पेपर-II क्वालीफाई किया है।
जो उम्मीदवार दिसंबर 2022 केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Exam) में उपस्थित हुए थे, वे अब सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक सकते हैं। कहां मिलेगी सीटेट मार्कशीट और सर्टिफिकेट ?
CTET Marksheet & Certificate
DigiLocker पर मिलेगा सीटेट सर्टिफिकेट और मार्कशीट
सीटेट मार्कशीट (CTET Marksheet) और पात्रता प्रमाण पत्र (CTET Certificate) डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होंगे । और आईटी अधिनियम के अनुसार कानूनी रूप से मान्य होंगे। सीबीएसई इस साल आपके डाक पते पर सर्टिफिकेट नहीं भेजेगा, इसलिए सभी उम्मीदवारों को इसे अपने डिजिलॉकर खाते से डाउनलोड करना होगा. डिजीलॉकर ऐप के जरिए सीटेट मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का तरीका नीचे दिया गया है.
How to Download CTET Certificate and Marksheet On DigiLocker app: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में Play Store से ‘DigiLocker app’ डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
स्टेप 2: होम पेज पर साइन अप लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना नाम (जो आधार कार्ड पर भी हो), जन्म तिथि, कैटेगरी, वेलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
स्टेप 4: मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद यूजरनेम सेट करें.
स्टेप 5: अकाउंट क्रिएट होने के बाद ‘Central Board of Secondary Education, Delhi’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 6: अब ‘Teacher Eligibility Test Certificate’ ऑप्शन सेलेक्ट करें.
स्टेप 7: अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 8: आपकी सीटेट मार्कशीट और सर्टिफिकेट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 9: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.
सीटेट पेपर-I और II में पास हुए इतने उम्मीदवार
पेपर-I में 17,04,282 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. 14,22,959 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए और इनमें 5,79,844 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं. इसी तरह पेपर-II के लिए 15,39,464 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें 12,76,071 उपस्थित हुए और 3,76,025 क्वालीफाई हुए हैं. उम्मीदवार इस CTET Result Direct Link पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। CTET Marksheet & Certificate
सीटेट क्वालीफाइंग मार्क्स
CTET सर्टिफिकेट के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त करने होते हैं. एसएससी, एसटी व ओबीसी कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 55 प्रतिशत है।
Important Links
The name of post | CTET Marks sheet and Certificate |
Official website | Click here |
Taja result | Check here |
Telegram group | Join group |
WhatsApp group | Join group |
CTET Marksheet & Certificate