LNMU PhD Admission 2023 : ललित नारायण मिथिला दरभंगा विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन के लिए साक्षात्कार का विषयवार कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सभी विषयों के साक्षात्कार 20 से 31 मार्च तक संपन्न कराये जाएंगे । उप परीक्षा नियंत्रक प्रथम डॉ. ज्योति प्रभा ने शुक्रवार को बताया कि साक्षात्कार की प्रक्रिया संबंधिति विषयों के पीजी विभागों में संचालित होगी। एजुकेशन विषय का साक्षात्कार पीजी उर्दू विभाग में होगा। साक्षात्कार के आयोजन के लिए सभी विभागाध्यक्षों को दस्तावेज दे दिया गया है।
भी संबंधित जानकारी एवं आवश्यक कागजात उपलब्ध करा दिए गए हैं। बता दें कि पीएचडी कोर्स वर्क में 21 विषयों की कुल 472 सीटों पर नामांकन होना है।
डॉ. ज्योति प्रभा ने बताया कि साक्षात्कार से संबंधित सूची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। 20 फीसदी सीट नेट/जेआरएफ के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है। साक्षात्कार संबंधी पत्र अभ्यर्थियों के उपलब्ध कराए गए ई-मेल आईडी पर भेज दिया गया है। साक्षात्कार में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को साक्षात्कार पत्र में वर्णित सभी आवश्यक अभिलेख के साथ शोध-प्रस्ताव के साथ आना है। अभिलेख की मूल प्रति के साथ उसकी एक सेट छायाप्रति स्वहस्ताक्षरित भी विभाग में प्रस्तुत करना है।
Important Links
Post Name | LNMU P.hD.
Interview date |
Official website | Click here |
Taja result | Check here |
Telegram group | Join group |
WhatsApp group | Join group |
LNMU PhD Admission 2023