LPG Price Update: एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 283 रुपए तक की कमी। 19 किलो और 47 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर में बड़ी राहत आइओसीएल भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने जारी की नई दरें। पटना सहित बिहार के सभी शहरों में नया रेट लागू।
LPG Price Update: सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों में संशोधन किया है। कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में 283 रुपये तक की बड़ी राहत दी गयी है। 19.5 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 113.50 रुपये घटाकर 1997.00 रुपये कर दी गयी है। अब तक इसकी कीमत 2110.50 रुपये थी।
47 किलो वाले सिलेंडर की कीमत भी घटी
बिहार एलपीजी वितरक संघ के महासचिव डाक्टर रामनरेश सिन्हा ने कहा कि 47.5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत भी 283.00 रुपये घटा दी गयी है। इस सिलेंडर की कीमत 5269.00 रुपये से घटकर 4986.00 रुपये हो गयी है। घरेलू रसोई गैस की कीमतें यथावत रखी गयी हैं। तीन श्रेणियों में कोई बदलाव नहीं
14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1151.00, पांच किलो वाले सिलेंडर की कीमत 423.50 रुपये, 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर की कीमत 826.50 रुपये पर यथावत है। इससे होटल, रेस्टोरेंट सहित अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को राहत मिलेगी। घरेलू रसोई गैस में किसी तरह का घटबढ़ नहीं हुआ है। कीमतें यथावत रखी गयी हैं। नयी दरें एक नवंबर से लागू हो गयीं हैं।
LPG Price Update, कब से मिलेगी राहत
Sarkari rate | Check now |
Telegram group | Join group |
WhatsApp group | Join group |