LPG Price Update

LPG Price Update: 283 रुपए सस्‍ता हो गया एलपीजी सिलेंडर, पटना सहित बिहार के सभी शहरों में आज से नया रेट लागू

LPG Price Update: एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 283 रुपए तक की कमी। 19 किलो और 47 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर में बड़ी राहत आइओसीएल भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम ने जारी की नई दरें। पटना सहित बिहार के सभी शहरों में नया रेट लागू।

Join Telegram

LPG Price Update: सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों में संशोधन किया है। कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में 283 रुपये तक की बड़ी राहत दी गयी है। 19.5 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 113.50 रुपये घटाकर 1997.00 रुपये कर दी गयी है। अब तक इसकी कीमत 2110.50 रुपये थी।

47 किलो वाले सिलेंडर की कीमत भी घटी

बिहार एलपीजी वितरक संघ के महासचिव डाक्टर रामनरेश सिन्हा ने कहा कि 47.5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत भी 283.00 रुपये घटा दी गयी है। इस सिलेंडर की कीमत 5269.00 रुपये से घटकर 4986.00 रुपये हो गयी है। घरेलू रसोई गैस की कीमतें यथावत रखी गयी हैं। तीन श्रेणियों में कोई बदलाव नहीं

14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1151.00, पांच किलो वाले सिलेंडर की कीमत 423.50 रुपये, 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर की कीमत 826.50 रुपये पर यथावत है। इससे होटल, रेस्टोरेंट सहित अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को राहत मिलेगी। घरेलू रसोई गैस में किसी तरह का घटबढ़ नहीं हुआ है। कीमतें यथावत रखी गयी हैं। नयी दरें एक नवंबर से लागू हो गयीं हैं।

LPG Price Update, कब से मिलेगी राहत

अक्टूबर माह में भी कामर्शियल सिलेंडर की कीमत घटायी गयी थी। 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 39.50 कम की गयी थी। इसी तरह से 47.5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 99.00 रुपये कम की गयी थी। इस तरह से दो माह में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 203 . 00 रुपये की राहत मिल चुकी है। इसी अवधि में 47.5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में भी 382.00 रुपये की राहत दी गयी है। इससे होटल, रेस्टोरेंट जैसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बड़ी राहत मिली है। कामर्शियल सिलेंडर में बड़ी राहत घरेलू रसोई गैस की कीमतें यथावतअब हर महीने निर्धारित होगी गैस की कीमत

किसी भी जनकारी के लिए Telegram में जुड़ जाएं

यह भी पढ़ेंये खबर इंटरनेट से लिया गया है, इस इस तरह की कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी गई है इसके लिए यह वेबसाइट tajaresult जिम्मेदार नहीं होगा।

रसोई गैस की कीमत अब हर महीने निर्धारित की जाती है। कभी-कभार इनकी कीमतों को महीने में दो बार भी पुनर्निधारित किया जाता है। बिहार में घरेलूू गैस सिलेंडर की कीमत देश की राजधानी दिल्‍ली से करीब 50 रुपए अधिक है।

Important links

Sarkari rate Check now 
Telegram group Join group 
WhatsApp group Join group 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *