B.ed entrance exam 2022 in bihar : LNMU CET B.Ed Admission 2022 Notification Released Application form kaise भरे

B.Ed entrance exam 2022 in Bihar : LNMU CET B.Ed Admission 2022 Notification Released Application form kaise भरे

 

Join Telegram

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, कामेश्वरनगर , दरभंगा

 

Common Entrance Test (CET) B.Ed two years course, Instructions , B.Ed entrance exam 2022 in Bihar

 

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा CET B.Ed 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है।B.ed entrance exam 2022 in bihar
जो भी अभ्यर्थी टीचर बनना चाहते हैं उन्हें सीईटी B.Ed 2022 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए एक और 2 वर्षीय B.Ed का फॉर्म  भरने का अवसर मिला है।अभ्यर्थी को महत्वपूर्ण निर्देशों को पढ़कर एवं समझ कर ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के अधिकारिक वेबसाइट  https://biharcetbed-lnmu.in/पर जाकर पूरी सूचना प्राप्त करनी चाहिए।

शिक्षक बनने के अभ्यर्थियों को एलएनएमयू के ऑफिशियल वेबसाइट https://biharcetbed-lnmu.in/  पर विजिट करना चाहिए वहां से सारा इंस्ट्रक्शंस प्राप्त किया जा सकता है।
शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा ऑनलाइन किया गया एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट छाया प्रति लॉगइन आईडी पंजीकरण संख्या इत्यादि भविष्य में संदर्भ हेतु अपने पास सुरक्षित रखना चाहिए। उसे एलएनएमयू अथवा कहीं भी भेजने की आवश्यकता नहीं है।

ऑनलाइन करते समय अभ्यर्थी को निर्धारित स्थान पर रंगीन फोटो और हस्ताक्षर 35mm x 45 mm आकार में अपलोड करना आवश्यक है। फोटोग्राफ हस्ताक्षर का प्रत्येक फाइल 20 से 50 केवी तक जेपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए।
ऑनलाइन भरते समय मैट्रिक,इंटर,ग्रेजुएशन एवं M.A के सर्टिफिकेट को भी अपलोड करना होगा।

पहचान के लिए आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र,ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट की संख्या भी भरना चाहिए। अभ्यर्थी को आवेदन करते समय जेंडर स्त्री या पुरुष डोमिसाइल एवं कैटेगरी को ध्यान पूर्वक अंकित करना होता है।शुल्क भुगतान करने के बाद कोई भी विवरण भरा गया हो,उसे परिवर्तन नहीं किया जा सकता।B.ed entrance exam 2022 in bihar

LNMU CET B.Ed 2022 Application form, शैक्षिक योग्यता , B.Ed entrance exam 2022 in Bihar

 

B.ed entrance exam 2022 in bihar CET B.Ed 2022 में वैसे अभ्यर्थी परीक्षा में प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते हैं जिन्हें कला विज्ञान या वाणिज्य स्नातक में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हैं या बी बीटेक में विज्ञान और अनित में विशेषता के साथ-साथ कम से कम 55% अंक अथवा इनके समतुल्य अन्य योग्यता रखते हो।

Online application form कैसे भरे  , B.Ed entrance exam 2022 in Bihar 

 

एलएनएमयू शिक्षक बनने वाले सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन करते समय अपना नाम हाई स्कूल के अंकपत्र के अनुसार भरें नाम के साथ साथ कोई भी संबोधन सूचक शब्द का प्रयोग जैसे श्री या मिस्टर का प्रयोग ना करें।
इसके साथ साथ इसके साथ-साथ माता-पिता का नाम भी वैसा ही भरना चाहिए जैसा कि उसके मैट्रिक के अंक प्रमाण पत्र पर दर्शाया गया हो जिस तरह से अभ्यर्थी ने अपना नाम भरा था उसी तरह अपने माता पिता का नाम भी भरेंगे।

जन्मतिथि ईमेल आईडी मोबाइल नंबर लिंग जेंडर राष्ट्रीयता सभी विवरण अभ्यर्थी को एलएनएमयू के अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए निर्देश के अनुसार भरना चाहिए जैसा कि ऊपर बताया गया है।

यदि अभ्यर्थी बिहार के मूल निवासी हैं तो उन्हें बिहार के चयन करना चाहिए अथवा आधार का चयन करें बिहार के मूल निवासी नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी को आरक्षण का कोई भी लाभ नहीं मिल पाएगा यदि बिहार के निवासी हैं तो आरक्षण के मापदंड को ख्याल में रखते हुए उन्हें आरक्षण के अनुसार उसका लाभ मिलेगा

अभ्यर्थी अनारक्षित या आरक्षित जिस श्रेणी के हो उसके सामने एप्लीकेशन फॉर्म में क्लिक करना होगा। आवेदन पत्र में श्रेणी के अंतर्गत अनारक्षित पिछड़ा वर्ग (BC)अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) अनुसूचित जाति (SC)अनुसूचित जनजाति (ST) एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EWS)का विवरण दिया गया है।

OBC एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग )EBC) के अभ्यर्थी को संवर्ग के आरक्षण का लाभ नहीं मिल सकेगा। वह अनारक्षित की श्रेणी के माने जाएंगे।अभ्यर्थी इनमें से जिस श्रेणी से संबंधित हैं उसी का उल्लेख अपने आवेदन प्रपत्र में करें बिहार राज्य सरकार के अनुसार आरक्षण तभी मान्य होगा। बिहार के बाहर के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी भरें।B.ed entrance exam 2022 in bihar

यदि अभ्यर्थी दिव्यांग श्रेणी में आते हैं तो इस संवर्ग का लाभ के सामने क्लिक कर बता दें।इसके बाद संबंधित उप वर्ग का चयन करें।अभ्यर्थी के पास मुख्य चिकित्सा अधिकारी अथवा उसके द्वारा गठित एक बोर्ड के द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र होना आवश्यक है जिसे अपलोड करना होता है।वह फॉर्म भरते समय CET, B.Ed एप्लीकेशन फॉर्म पर यह सर्टिफिकेट अपलोड करेगें।
अभ्यर्थी को विवाहित और अविवाहित की स्थिति भी मैरिट का चयन करना होगा

अभ्यर्थी को पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड या पासपोर्ट का संख्या भरना होगा यदि अभ्यर्थी सैनिक कर्मचारी कोटा या दिव्यांगता की श्रेणी का लाभ लेना चाहते हैं तो संबंधित श्रेणी का चयन अवश्य करें संबंधित प्रमाण पत्र मूल रूप में काउंसलिंग के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा आवेदन करते समय प्रमाण पत्र अपलोड करेंगे सैनी कर्मचारी कोटा एसएमक्यू का लाभ केवल पुत्र एवं अविवाहित पुत्री को ही मिलेगा।B.ed entrance exam 2022 in bihar

अभ्यर्थी को अपना पूरा पता एप्लीकेशन फॉर्म में बताए गए जगह पर भरना चाहिए ताकि उन्हें डाक के द्वारा कोई भी सूचना दी जा सकती है इसके साथ-साथ उन्हें पिन नंबर भी देना चाहिए ताकि पिन कोड के द्वारा सही पोस्ट ऑफिस मैं आपका डाक पहुंच सके.

अभ्यर्थी को मैट्रिक का अंकपत्र अपलोड करना होगा इसके साथ-साथ इंटर का अंकपत्र भी अपलोड करेंगे अभ्यर्थी को मैट्रिक और इंटर का अंकपत्र अपलोड करना होगा।
स्नातक या समकक्ष परीक्षा विवरण अभ्यर्थी कुल अंक एवं प्राप्तांक यथा स्थान भरें इसे भारतीय ही प्राप्तांक सदा दिखाई देने लगेगा स्नातक के अंकपत्र को अपलोड करें हंसना कोत्तर परीक्षा विवरण अभ्यर्थी पूर्णांक प्राप्तांक को यथा स्थान भरें इसे भरते ही प्राप्तांक प्रतिशत दिखाई देने लगेगा हंसना कोत्तर अंकपत्र भी अपलोड करें।

प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को तीन शहर का विकल्प के रूप में चुना जाना है अभ्यर्थी को प्रवेश परीक्षा हेतु किसी 3 शहरों के नाम का विकल्प चुना जाना चाहिए इसी के आधार पर विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा केंद्रों का आवंटन किया जाएगा

आवंटित परीक्षा केंद्र अभ्यर्थी को स्वीकार करना होगा यह अनिवार्य नहीं है कि अभ्यर्थी द्वारा चयन किए गए शहरों में से किसी शहर के परीक्षा केंद्र का आवेदन हो परीक्षा केंद्र परिवर्तन हेतु आवेदन पत्र की स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा अभ्यर्थी को अंकित स्थान प्रवेश परीक्षा के लिए सम्मिलित होना होगा

अभ्यार्थी के आवेदन करने के बाद प्रवेश पत्र पर अंकित स्थान पर परीक्षा के लिए सम्मिलित होना होता है और उसके बाद उनके प्रमाण पत्रों एवं सर्टिफिकेट की जांच की जाएगी उसके बाद उनका नामांकन सी टी बी एड में 2022 में हो सकेगा छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करते समय उसकी मूल छाया प्रति एवं उसकी पंजीयन संख्या भविष्य के लिए सुरक्षित रखना चाहिए। 

CET b.Ed इंट्रेंस परीक्षा 2022 के परीक्षा केंद्रों के लिए शहरों की सूची एवं कोड।

B.ed entrance exam 2022 in bihar

 

                          शहर का नाम 

                          कोड संख्या
आरा 01
भागलपुर 02
छपरा 03
दरभंगा 04
गया। 05
हाजीपुर 06
मधेपुरा 07
मुंगेर  08
मुजफ्फरपुर 09
पटना  10
पूर्णिया 11
Official website                     click here

        

 

एलएनएमयू सीईटी प्रवेश परीक्षा 2022 पैटर्न सिलेबस ,B.ed entrance exam 2022 in bihar

 

LNMU CET b.Ed प्रवेश परीक्षा 2022 में सम्मिलित सभी छात्रों के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा कुल प्रश्नों की संख्या 120 होगी सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे अर्थात एक प्रश्न के लिए प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दीया रहेगा जिनमें सही उत्तर होगा उसे चुनना होगा

उन्हें प्रश्न पुस्तिका के साथ प्रदान की गई ओएमआर सीट पर चिन्हित करना होगा ओएमआर शीट पर उत्तर को चिन्हित करने के लिए उन्हें केवल नीला या काले बॉल पॉइंट पेन का उपयोग करना होगा यह निर्देश आपको एडमिट कार्ड पर भी निर्देशित रहेगा परीक्षा के 1 सप्ताह पूर्व प्रवेश पत्र पर परीक्षा के सभी दिशानिर्देश को अंकित किया हुआ रहेगा उसे छात्रों को मानना होगा

यह प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में लिया जाएगा छात्रों को ओएमआर शीट एवं प्रश्न पुस्तिका दिए जाएंगे जिसमें 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होगा प्रवेश परीक्षा में आवंटित 120 हैं प्रश्नों के उत्तर देने के लिए ओएमआर सीट छात्रों को प्रदान किया जाएगा इसके लिए निम्नलिखित विषय से प्रश्न दिए जाएंगे पूछे जाएंगे एवं प्रश्नों की संख्या और उनके अंक भी निर्धारित हैं

Subject details  and marks, B.ed entrance exam 2022 in bihar

 

 SI No. Subject No of Question Marks
01 General English

General Sanskrit

15

15

15

15

02 General Hindi 15 15
03 Reasoning 25 25
04 General Awareness 40 40
05 Teaching Learning Environment in Schools 25 25

B.Ed CET प्रवेश परीक्षा 2022 मैं न्यूनतम प्राप्तांक ,B.ed entrance exam 2022 in bihar

 

अनारक्षित श्रेणी के लिए 35% or 42 अंक
अनुसूचित जातियां अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग बीसी अत्यंत पिछड़ा वर्ग एबीसी एवं पिछड़े वर्गों की महिलाओं के लिए एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 30%  or 36 अंक
इस प्रवेश परीक्षा में कोई ऋण आत्मक अंक गलत उत्तर के लिए कोई ऋण आत्मक अंक नहीं होगा कोई गलत प्रश्न के लिए किसी भी गलत प्रश्न के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी होगा। 

Note–  अभ्यर्थियों के द्वारा प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांक के अनुसार उच्चतम अंक से न्यूनतम अंक के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा और उच्चतम से निम्नतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का नामांकन, सीट के अनुकूल निर्धारित प्रशिक्षण महाविद्यालय में लिया जाएगा

 

LNMU CET B.Ed  एक्जाम 2022 fees

 

UR  –                   ₹1000.
Handicapped – ₹750.
OBC। –               ₹750
Ews। –                ₹750
EBC।  –              ₹750
WOMEN-         ₹750
SC।  –                 ₹500.
ST     –               ₹500.

Online process  ,B.ed entrance exam 2022 in bihar

 

  • ऑनलाइन की प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में संपन्न की जाएगी
    प्रथम चरण अभ्यर्थी को पंजीकरण करना लॉगइन आईडी बनाना एवं मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन करना। साथ साथ अभ्यर्थियों को अपना फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड इसी चरण में करना है।
  • द्वितीय चरण में सभी भागों को ध्यान से देखना और मांगे गए विवरण को भरना, खासकर जेंडर डोमिसाइल एवं अपना क्रिकेटर केटेगरी डालना।
  • तृतीय चरण में छात्रों को b.Ed सीटी बीएड की का परीक्षा शुल्क जमा करना एवं आवेदन किए गए रिकॉर्ड को प्रिंट आउट निकालना।
  • 2 वर्षीय b.Ed की इस प्रवेश परीक्षा में सभी विवरण भरने के बाद प्रिंट आउट निकालना परीक्षा शुल्क जमा करना एवं सभी प्रविष्टियों को भरने के बाद अभ्यर्थियों को कॉलेज में नामांकन के लिए तीन कॉलेज का रेफरेंस डालना ताकि उनका एडमिशन उसी कॉलेज में हो सके एवं उन्हें आवेदन करने के लिए एलएनएमयू के
  • ऑफिसियल वेबसाइट www.bihar- cetbed-lnmu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर लेना चाहिए।

एडमिट कार्ड (Admit card),B.ed entrance exam 2022 in bihar

 

अभ्यर्थी CET B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए दिए गए निर्धारित समय में अपना लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड डालकर ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं और निर्धारित किए गए सेंटर पर जाकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

 

Bihar board 12th scrutiny Result 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *