Lnmu pg admission 2nd merit list 2022,ललित नारायण मिथिला युनिवर्सिटी,दरभंगा

ललित नारायण मिथिला युनिवर्सिटी,दरभंगा,Lnmu pg admission 2nd merit list 2022,


Lnmu pg admission 2nd merit list 2022ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया M.A, M.Sc, M.Com नामांकन  (session -2021-2023)

Join Telegram

पीजी फर्स्ट सेमेस्टर कोर्स शेड्यूल (2021- 23),एलएमएमयू pg admission 2nd merit list 2022

\

पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए कोर्स का शेड्यूल इस तरह से एडवर्टाइजमेंट के थ्रू निकाला गया है। इस शेड्यूल को पालन करते हुए छात्रों को बिना एंट्रेंस एग्जाम का पीजी में एडमिशन होगा। पिछले वर्ष भी बिना इंट्रेंस परीक्षा का पीजी में एडमिशन हुआ था।

इस वर्ष भी  ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा पीजी सत्र 2021-23 में एडमिशन के लिए कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए बिना एंट्रेंस का ही पीजी में नामांकन के लिए निम्नलिखित सेक्यूडल यूनिवर्सिटी के द्वारा निकाला गया है यह एडवरटाइजमेंट ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किया गया है जो इस प्रकार है l

 

 

विज्ञापन की तिथि 8/02/2022
ऑनलाइन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 t0 20/ 02/2022
सब्जेक्ट वाइज प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 26 /02/2022
 ऑफलाइन अब जैक्सन करने की तिथि (DSW) 27 to 28/02/2022
प्रथम चयनित मेधा सूची 03/03/2022
संबंधित संबंधित यूनिवर्सिटी के पीजी डिपार्टमेंट में नामांकन। 4/03/2022 to 12/03/2022
वर्ग संचालित वर्ग संचालित की तिथी 14/03/2022
द्वितीय चयन  मेधा सूची Download now
Download merit list Click here
Official website Click here

1.अभ्यर्थियों के लिए दिशा निर्देश
पीजी में पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए प्रतिष्ठा विषय में अंकों का न्यूनतम प्रतिशत इस प्रकार है

संबंधित प्रतिष्ठा विषय 45%
सब्सिडरी  विषय के रूप में संबंधित विषय 55%
संबद्ध विषय 55%

2.ऑनलाइन आवेदन शुल्क

ऑनलाइन आवेदन शुल्क के साथ बैंक चार्ज ₹750 है। यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक विषय में ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उसे प्रत्येक वार अलग-अलग विषय के लिए अलग-अलग फीस भुगतान करना होगा जो फीस आपको ₹750 एक विषय के लिए निर्धारित है। अभ्यर्थी को यहां ध्यान देने की जरूरत है की यह फीस केवल ऑनलाइन आवेदन करने की राशि है

ना कि नामांकन फीस। अभ्यर्थियों को यदि प्रथम मेधा सूची में चयन हो जाता है तो उन्हें नामांकन के समय संबंधित पीजी विभाग में अलग से नामांकन फीस भुगतान करना होगा। एक से अधिक विषय में अभ्यर्थियों को चयन होने के बाद भुगतान की गई राशि वापस नहीं किया जाएगा। एक से अधिक विषय में चयन होने के बाद भी छात्र विशेष केवल एक ही विषय से नामांकन ले सकते हैं।

3. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को अपना फोटोग्राफ और हस्ताक्षर 20 केवी से 50kb का हो एवं अंकपत्र ( मार्कशीट) या आरक्षित कोटा में आने पर जाति प्रमाण पत्र का साइज 100 kb से 250 kb तक होना चाहिए । स्कैन क्या हुआ सभी कागजात जो ऊपर बताया गया है JPEG फाइल में होना चाहिए। अभ्यर्थियों का हस्ताक्षर केवल काली स्याही वाली बॉल पॉइंट पेन से होना चाहिए।

4.

For online application candidates are required to visit the website
tajaresult.com. Click here

5.सर्वप्रथम सर्वप्रथम आवेदकों को अपना अकाउंट बनाना होगा । इसके बाद वे “

New Application for P.G. Admission 2021,” क्लिक करेंगे।
6. छात्र छात्राओं को न्यू एप्लीकेशन फॉर पीजी ऐडमिशन पर क्लिक करने के बाद अपना सारा विवरण सही सही भरेंगे गलत नाम या कोई गलत विवरण भरने पर आपका ऑनलाइन किया हुआ आवेदन नामांकन के समय रद्द कर दिया जाएगा। इसकी विस्तृत जानकारी मैं आपको निम्न तरीकों से बता रहा हूं।

i) अभ्यर्थियों को सबसे पहले अपना ईमेल आईडी बनाना है
ii) छात्र छात्राओं को अपना ईमेल आईडी के साथ-साथ पासवर्ड भी सेव करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखना चाहिए।

iii) इसके बाद छात्रों को अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी या अन्य जानकारी वेबसाइट के लिंक पर वेरीफाई कर लेना होता है तब स्क्रीन पर वेब पेज खुलेगा तब ही अभ्यर्थी proceed  to application पर क्लिक कर आगे का विवरण डाल सकते हैं या फिल अप कर सकते हैं।

iv) अब छात्र छात्राओं को जो आवेदन करने के इच्छुक हैं को एप्लीकेशन के शेष बचे फील्ड्स को भी भर लेना चाहिए।

v) बचे हुए शेष फिल्स में छात्रों को यूनिवर्सिटी से संबंधित पीजी डिपार्टमेंट या विभाग का रेफरेंस भी देना पड़ता है जिसमें छात्र केवल तीन रेफरेंसेस ही भर सकते हैं छात्रों को वैसे ही पीजी विभागों का चयन करना चाहिए जो विभाग उनके अध्ययन करने के पॉइंट ऑफ व्यू से नजदीक हो और वे आसानी से आ जा सकते हैं।

7.List of Document required at the time of Admission :

1. Mark sheet of qualifying (Bachelor degree) exam

2. Admit card of qualifying (Bachelor degree) exam

3. CLC and Character Certificate from the institution last attended.

4. Reservation Category Certificate (in Father’s Name) and Domicile

Certificate of the applicant, wherever applicable issued by the competent
authority.

5. Non-Creamy Layer Certificate where ever applicable (in the name of the

Applicant) issued by competent authority.

6. Income and Asset Certificate for Economically Weaker Section (EWS).

7. Migration Certificate from University wherever applicable.

8. Four Passport size self-attested Photographs.

9. Any other Document required by the University/College.

1. ग्रेजुएशन डिग्री का अंक प्रमाण पत्र
2. ग्रेजुएशन का प्रवेश पत्र
3. संबंधित कॉलेज का सीएलसी एवं चरित्र प्रमाण पत्र
4. आरक्षण कोटा प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र
5. आय प्रमाण पत्र  ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए
6. नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट
7. माइग्रेशन सर्टिफिकेट यदि अभ्यर्थी एलएनएमयू  को छोड़कर अन्य विश्वविद्यालय में स्नातक की डिग्री लिए हो
8. पासपोर्ट साइज 4 फोटोग्राफ (स्व अभिप्रमाणित )

9. अन्य दस्तावेज जो अभ्यर्थी के संबंधित विश्वविद्यालय या पीजी विभाग के द्वारा बताया गया हो

नोट : ध्यान रहे की ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा में आवेदन करने वाले सभी छात्रों का आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए संबंधित पीजी विभागों में नामांकन लेने के लिए अवसर प्रदान किया जाएगा छात्र छात्राएं यदि यूनिवर्सिटी के औपबंधिक मेधा सूची में चयन हो जाते हैं ।

इसके बाद चयनित छात्रों का,कॉलेज वाइज एवं प्रथम चयन सूची विषय वाइज जारी किया जाएगा । इस प्रथम चयन सूची के बाद अभ्यर्थियों को संबंधित पीजी विभागों में अपने सभी वास्तविक  दस्तावेज के साथ सत्यापन किया जाएगा ।

चयनित अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय के अधिकारिक वेबसाइट से अपना ऐडमिशन लेटर अपलोड करना होता है यह ऐडमिशन लेटर वहीं से छात्रों काही अपलोड होता है जो चयनित होते हैं प्रथम चयन सूची में चयन किए जाते हैं

इस लेटर को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को अपना एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड जो ऑनलाइन आवेदन करने के समय दिया गया था डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।दस्तावेज के सत्यापन के बाद उन्हें उनके सही अभ्यर्थी होने की सत्यता होने पर ही उनका नामांकन लिया जा सकता है। अभ्यर्थियों को संबंधित कॉलेज में नामांकन के लिए निर्धारित फीस कॉलेज में ही जमा करना होता है।

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के संबंधित पीजी विभागों में विषय विशेष में नामांकन के बाद प्रथम सूची में नामांकन पूरा होने पर यदि कॉलेज में सीट खाली रहता है तब द्वितीय मेधा सूची निकाला जाएगा अन्यथा नहीं ।

प्रथम व द्वितीय मेधा सूची ग्रेजुएशन में प्राप्तांक के आधार पर तैयार किया जाएगा और नामांकन के समय चयनित छात्र छात्राओं को उच्चतम अंक से निम्नतम अंक के अनुसार नामांकन के लिए चयन किए जाएंगे।

Ekalyan scholarship online. Click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *