LNMU Ph.D. Admission 2022

LNMU Ph.D. Admission 2022 : Lnmu Ph.D में apply कब से होगा,योग्यता,Exam date, एडमिशन की तिथि जारी

  LNMU Ph.D. Admission 2022 , LNMU (Lalit Narayan Mithila University) ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा कामेश्वर नगर दरभंगा मैं डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी पीएचडी में एडमिशन के तिथि का संकेत दे चुका है। यूनिवर्सिटी के तरफ से न्यूज़पेपर में यह बताया जा चुका है कि किस दिन से पीएचडी में एडमिशन के लिए अप्लाई होगा।

Join Telegram

  LNMU Ph.D. Admission 2022 इसकी एक निश्चित तिथि निर्धारित की गई है। जिसमें छात्र यदि उत्सुक होंगे तो उनसे ऑनलाइन आवेदन मांगा जाएगा। पी एच डी में विभिन्न विषयों के इच्छुक अभ्यर्थियों अभ्यर्थियों से आवेदन जून महीना में ही आवेदन करने की तिथि घोषित की जाएगी। इस में नामांकन के लिए अलग-अलग विषय से नामांकन करने के लिए आवेदन मांगा जाएगा।

छात्र पीजी में जिस सब्जेक्ट से पढ़ाई किए होंगे, अर्थात जो सब्जेक्ट उनका पीजी में मेन होगा। वह उसी सब्जेक्ट से अप्लाई करेंगे। इन सभी चीजों की जानकारी नीचे बताई गई है।आप सभी अभ्यर्थी इसे पूरा पढ़ कर समझ सकते हैं एवं इसके बारे में विज्ञापन से लेकर के आपके एडमिशन तक की सारी प्रक्रियाओं को विस्तृत रूप से बताया गया है।

Ph.D. apply 2022, LNMU Ph.D. Admission 2022 

 

एचडी में नामांकन हेतु अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मोड में या ऑफलाइन मोड में आवेदन करने हेतु गाइडलाइंस सर्वप्रथम ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से नोटिफिकेशन दिया जाएगा।

जिसमें उन्हें सारी जानकारी दी जाएगी। वैसे माने तो आज से 2 वर्ष पूर्व पीएचडी में एडमिशन के लिए ऑफलाइन ही अप्लाई करना पड़ता था। परंतु अब 2 साल बाद ऑनलाइन के लिए एलएनएमयू के पोर्टल पर लिंक दिया जाता है। छात्र वहां से सभी शर्तों को समझ कर एवं पढ़कर ऑनलाइन अप्लाई करते हैं।LNMU Ph.D. Admission 2022

अब ऑनलाइन की ही प्रक्रिया से अभ्यर्थी अप्लाई करेंगे। ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के ऑफिशल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन आएगा। नोटिफिकेशन उन सूचनाओं को आपके साथ सर्वप्रथम शेयर कर दिया जाएगा।

LNMU Ph.D. Admission 2022

 

 

Ph.D. Online apply 2022, योग्यता, LNMU Ph.D. Admission 2022

 

 

पीएचडी में नामांकन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए के बारे में यहां बताया गया है कि वैसे अभ्यर्थी जो ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं। यानी पीएचडी में नामांकन लेना चाहते हैं उसके लिए योग्यता है.

  • अभ्यर्थी को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से पीजी ग्रेजुएशन एवं पीजी किए हो यानी स्नातक एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई वे किसी भी registered  संस्था से किए हो
  • ग्रेजुएशन में प्रतिष्ठा सब्जेक्ट में कम से कम 55% अंक होने चाहिए .
  • PG में संबंधित विषय में भी 55% अंक होना चाहिए

Ph.D Online apply 2022, Fees, LNMU Ph.D. Admission 2022

 

जहां तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन की बात है तो जैसा कि ऊपर बताया गया है कि 2 वर्ष पूर्व ऑफलाइन के माध्यम से ही आवेदन करने की प्रक्रिया थी।लेकिन अब ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन एलएनएमयू के पोर्टल पर शुरू किया गया है। इसका फीस category-wise अलग-अलग हैं, LNMU Ph.D. Admission 2022

LNMU PG Admission 2022

 

Category Fees
General/OBC ₹3000
SC/ST ₹2000
Late Fine ₹500

 

LNMU Ph.D. Admission 2022, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रों को अपने Category-wise फीस पे करना पड़ेगा यह फीस आपको ऑनलाइन के माध्यम से या ऑफलाइन के माध्यम से भी किया जा सकता है वैसे नोटिफिकेशन में या दर्शाया जाएगा कि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं।

Ph.D. apply 2022 Subjects details, LNMU Ph.D. Admission 2022

 

  LNMU Ph.D. Admission 2022 अभ्यर्थी पीएचडी में नामांकन किन-किन विषयों से ले सकते हैं इसके लिए पूरी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है कि छात्र किस सब्जेक्ट से पीएचडी कर सकते हैं उनका लिस्ट इस प्रकार है।

 

SI NO. Subjects SI NO. Subjects
1. AIH 14. Maithili
2. Botany 15. Management
3. Bio-Technology 16. Music
4. Commerce 17. Philosophy
5. Chemistry 18. Mathematics
6. Dramatics 19. Physics
7. Economics 20. Political Science
8. Education 21. Psychology
9. English 22. Sanskrit
10. Geography 23. Sociology
11. Hindi 24. Urdu
12. History 25. Zoology
13. Home Science 26. Others

 

  Ph.D. ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, LNMU Ph.D. Admission 2022

 

  • सबसे पहले आपको अपना एक यूजर अकाउंट बनाइए
  • इसके बाद एलएनएमयू के ऑफिशियल लिंक को ओपन करें।
  • एलएनएमयू के आधिकारिक वेबसाइट पर आपको पीएचडी एडमिशन ऑनलाइन अप्लाई लिंक मिलेगा
  • उस लिंक पर आपको क्लिक करना है
  • आप अपना यूजर आईडी जो आपने शुरू में ही क्रिएट किया था का प्रयोग कर अपना अकाउंट बनाइए
  •  इसे लॉगइन कीजिए लॉग इन करने के साथ-साथ आपको एक पासवर्ड और यूजर आईडी का मैसेज आपके मोबाइल नंबर पर आएगा इसे सेव कर ले
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इसका लिंक ओपन करना है
  • इसके साथ-साथ आपको मांगे गए सारे विवरण को भरना है जैसे सब्जेक्ट Qualification, पासिंग ईयर (graduation), passing year of Post graduation 
  • अपना सिग्नेचर और फोटो अपलोड कीजिए
  • फीस ऑनलाइन के माध्यम से जमा करें एवं फाइनल सबमिट कर दें।

जब फाइनल सबमिट करते हैं तो आपके सामने इसका एक पेज दिखाई देगा जो फाइनल सबमिट का है को डाउनलोड कर लीजिए आपके फ्यूचर में या उपयोग हो सकता है। LNMU Ph.D. Admission 2022

Ph.D. क्या है, LNMU Ph.D. Admission 2022

 

LNMU Ph.D. Admission 2022 ,पीएचडी का पूरा नाम डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी होता है। भारत के कई अन्य विश्वविद्यालय में जैसे जेएनयू दिल्ली यूनिवर्सिटी बिहार यूनिवर्सिटी मगध यूनिवर्सिटी भागलपुर यूनिवर्सिटी बीएचयू यूनिवर्सिटी है जो छात्रों को पीएचडी करवाता है एवं उच्च शिक्षा प्रदान करता है।

 

Course Name Ph.D.
Course Level Doctorate
Taken time

complete course 

Minimum 3 years

Maximum 5 years

Official Website Click here

 

छात्रों को इससे डॉक्टरेट की उपाधि मिल जाती है इसके साथ-साथ वे किसी भी विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर असिस्टेंट प्रोफेसर या प्रिंसिपल के पद के लिए योग्य हो जाते है। LNMU Ph.D. Admission 2022

इसका मतलब यह है कि संबंधित विषय में उनको विषय विशेष में महारत प्राप्त है उस सब्जेक्ट विषय के वे महान ज्ञाता हो गए और प्राथमिकता के आधार पर उन्हें विश्वविद्यालय के कॉलेज टीचर बनने का अवसर प्राप्त हो जाता है।

LNMU Ph.D. Admission 2022

 

University LNMU, Darbhanga
How to take 

Admission

Entrance Exam

( written & interview)

Exam date Announced soon
Online Apply 24 June 2022
Selection Method Entrance Examination

पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम 2022, LNMU Ph.D. Admission 2022

 

ऑनलाइन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाता है जो कुछ ही दिन में निकलने वाला है और उस नोटिफिकेशन में निर्धारित समय को प्रवेश परीक्षा में छात्रों को भाग लेने का मौका मिलेगा और परीक्षा देने के बाद सफल छात्रों का मेरिट बनाया जाता है, LNMU Ph.D. Admission 2022

पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट ऑफलाइन के माध्यम से ललित में मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित किया जाता है।इस ऑफलाइन माध्यम से जो लिखित परीक्षा होती है। उसमें छात्रों से ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्न को पूछा जाता है। LNMU Ph.D. Admission 2022

ये प्रश्न छात्रों के अपने स्नातक एवं स्नातकोत्तर विषय से संबंधित होते हैं। इसमें 2 पेपर होते हैं। प्रथम पेपर सभी विषयों वाले अभ्यार्थियों के लिए (सभी छात्रों के लिए) सामान्य होता है, समान होता है जबकि

द्वितीय पेपर में प्रतिष्ठा एवं स्नातकोत्तर के विषय से अलग अलग प्रश्न पत्र पूछें जाते हैं। इस प्रवेश परीक्षा में पास होने की निर्धारित अंक आपको नोटिफिकेशन के माध्यम से दिया जाएगा।

वैसे पिछले वर्ष के नोटिफिकेशन के मुताबिक पास होने के लिए प्रवेश परीक्षा में पूछे गए कुल अंकों का 60% अंक आवश्यक है। LNMU Ph.D. Admission 2022

 

Ph.D. इंटरव्यू ;LNMU Ph.D. Admission 2022

 

LNMU (Lalit Narayan Mithila University), ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वर नगर दरभंगा में इस पीएचडी में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में कई बार एपीएल होना होता है।

उदाहरण के लिए जब आप एंट्रेंस एग्जाम देते हैं। रिटेन एग्जाम में पास हो जाते हैं तो सिलेक्टेड छात्रों को एक निर्धारित समय में अलग-अलग विषय के छात्रों को अलग-अलग तिथि में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

दूसरी बार इंटरव्यू की परीक्षा अभ्यर्थियों से तब ली जाती है जब लिखित और मौखिक इंटरव्यू के बाद 6 महीना का कोर्स वर्क कंप्लीट हो जाता है। कोर्स वर्क के लिखित परीक्षा के साथ ही दूसरे यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट छात्रों से इंटरव्यू लेते हैं।LNMU Ph.D. Admission 2022

इसके बाद छात्रों को पूर्णरूपेण इस तरीके से सभी प्रक्रियाओं के गुजरने के बाद जब कोर्स वर्क समाप्त हो जाता है, उसके बाद भी बीच-बीच में अपने थेसिस एवं रिसर्च वर्क के रिपोर्ट के तौर पर आपको इंटरव्यू में आपके अपने डिपार्टमेंट के संबंधित विषय के प्रोफ़ेसर या दूसरे डिपार्टमेंट के प्रोफेसर के द्वारा इंटरव्यू की परीक्षा ली जाती है।

लिखित परीक्षा के बाद छात्रों से इंटरव्यू भी लिया जाता है। इसके मार्क्स को भी मेरिट लिस्ट में जोड़ा जाता है। तभी वे सफल होंगे यदि वे इंटरव्यू की परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं तो उनका मेरिट नहीं बनेगा। वे असफल माने जाएंगे।

LNMU Ph.D. Admission 2022

Ph.D. मेरिट लिस्ट : LNMU Ph.D. Admission 2022

 

परीक्षा में नोटिफिकेशन के अनुसार सफल छात्रों का मेरिट उनके एकेडमिक आधार पर बनाया जाता है। अभ्यर्थियों के दसवीं कक्षा से लेकर स्नातकोत्तर के सभी अंकों को जोड़कर एवं प्रवेश परीक्षा के अंको को भी ध्यान में रखते हुए सफल छात्रों का मेरिट तैयार किया जाता है। LNMU Ph.D. Admission 2022

सीट के मुताबिक उनका मेरिट लिस्ट तैयार कर ललित निर्माण ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। जिसे छात्र अपलोड किए गए मेरिट लिस्ट को डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं कि वे सफल हुए या नहीं हुए उनका रैंक कितना है। 

Ph.D. Course work, LNMU Ph.D. Admission 2022

 

पी एच डी में चयनित छात्रों को 6 महीने के लिए संबंधित विश्वविद्यालय में रिसर्च वर्क के लिए प्रशिक्षण दी जाती है कि वे किस विषय पर रिसर्च करेंगे, उन्हें रिसर्च करने के लिए किन सभी चीजों की जरूरत पड़ेगी,

किन किताबों को पढ़ना है, कैसे पढ़ना है, क्या समस्याएं होती है, रिसर्च करने में हमें कितनी किताबों को पढ़ना है, क्या इसके लिए लाइब्रेरी में रखी सभी विषयों की पढ़ाई करनी पड़ेगी, हमें विभिन्न विश्वविद्यालय के लाइब्रेरीज में विजिट करना होगा।

रिसर्च वर्क पर इन तमाम बिंदुओं को 6 महीना के क्लास में विश्वविद्यालय के नियुक्त प्रोफेसर के द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जाता है। LNMU Ph.D. Admission 2022

6 महीना पूरा होने के बाद उन्हें एक और लिखित परीक्षा देनी पड़ती है। इसके साथ-साथ इंटरव्यू भी लिया जाता है। इस इंटरव्यू में ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से बाहर के एक्सपर्ट आपसे इंटरव्यू लेंगे। LNMU Ph.D. Admission 2022

इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न का प्रकार

 

इसका इंटरव्यू आपके 6 महीना में दिए गए प्रशिक्षण यानी आपके रिसर्च वर्क से संबंधित होता है। आपके रिसर्च वर्क का मुख्य objective क्या है, आपको कौन से सब्जेक्ट पर रिसर्च करने के लिए पीएचडी करना चाहते हैं,

आप किस विषय पर रिसर्च करना चाहते हैं, आप रिसर्च क्यों करना चाहते हैं,आपके रिसर्च का themes क्या होगा, रिसर्च थीम्स इत्यादि इसी तरह के प्रश्न आपके विषय से संबंधित एक्सपर्ट के द्वारा पूछा जाएगा।

Ph.D. Course कितने दिन का कोर्स है

 

पीएचडी में चयन होने के बाद अभ्यर्थी को रिसर्च वर्क करने में क्या कठिनाई होगी कितने दिन का समय आपको लगेगा और रिसर्च वर्क के लिए थेसिस कैसे लिखेंगे के लिए इत्यादि जानकारी डिपार्टमेंट के संबंधित विषय के टीचर बताते हैं।

इसके साथ अभ्यर्थी को 6 महीने तक लगातार इन सभी चीजों को सीखने के लिए यानी सभी प्रक्रियाओं को जानने एवं अपने टॉपिक को विषय से संबंधित हो के लिए 6 महीने का यह क्लास यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट में पीएचडी सेक्शन में पूरा करना होता है ;LNMU Ph.D. Admission 2022

यह क्लास यह कोर्स वर्क पूरे 6 महीने का होता है। इसके लिए आपको अपने डिपार्टमेंट में Attendance के साथ अपना प्रेजेंटेशन बनाना होगा एवं संबंधित विषय के डिपार्टमेंट के टीचर आपको 6 महीना के अंदर सारी जानकारी आपके साथ उपलब्ध कराने में आपकी मदद करेंगे।

सरकारी जॉब करने वाले अभ्यार्थी इस कोर्स वर्क को कैसे पूरा करे।

 

LNMU Ph.D. Admission 2022  जो अभ्यर्थी सरकारी जॉब में नहीं हैं उनके लिए कोई परेशानी नहीं होंगी।  ऐसे विद्यार्थी तो अपने घर से ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में जाकर आसानी से क्लास अटेंड कर सकते हैं।परंतु जो उम्मीदवार सरकारी जॉब करते हैं या प्राइवेट जॉब करते हैं उनके लिए थोड़ा बहुत नुकसान सहना पड़ेगा।

इस कोर्स वर्क को करना अनिवार्य है। यह कोर्स वर्क प्रत्येक श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य ही नहीं बल्कि बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसीलिए ऐसे छात्र जो जॉब में हैं,

उन्हें 6 महीना का एप्लीकेशन अपने से उच्च पद पर आसीन अधिकारी को सौंपेंगे एवं 6 महीने की छुट्टी लेंगे और यह छुट्टी का मेंशन उसके संस्था में देना होता है कि इस नाम का व्यक्ति जो यहां काम कर रहा था 6 महीने की छुट्टी पर पीएचडी में एडमिशन के लिए ; LNMU Ph.D. Admission 2022

कोर्स वर्क के लिए छुट्टी पर है। वह अपने 6 महीने के बाद अपने काम पर स्थाई रूप से पुनः नियुक्त हो जाएगा। इस परिस्थिति में ऐसे अभ्यर्थियों को 6 महीना तक का वेतन नहीं दिया जाएगा।वह इस 6 महीना के वेतन से वंचित हो जाएंगे क्योंकि वह अपनी संस्था से कोर्स वर्क पूरा करने के लिए छुट्टी पर हैं। LNMU Ph.D. Admission 2022

उदाहरण के लिए यदि एक शिक्षक पीएचडी में एडमिशन चाहते हैं तो उन्हें इस कोर्स वर्क को कंप्लीट करने के लिए अपने प्रधानाचार्य को एप्लीकेशन लिख कर के 6 महीना की छुट्टी का एप्लीकेशन हेडमास्टर को reason के साथ सबमिट करेंगे।

यानी छुट्टी के लिए निवेदन करेंगे। उन्हें 6 महीना तक वेतन बाधित ( बंद) हो जाता है।

नोट: केंद्रीय पुलिस बल B.S.F, BSS, AI, etc. जैसे rank पर काम करने वाले अधिकारी को छुट्टी की अनुमति नहीं है।

इस कोर्स वर्क के अंक एवं इंटरव्यू के अंक के आधार पर आपका रिजल्ट तैयार होता है। अंत मे आपके अपने विषय के डिपार्टमेंट में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन होता है। रजिस्ट्रेशन के बाद आप चुने हुए विषय पर रिसर्च करने के लिए तैयार हो जाते हैं। LNMU Ph.D. Admission 2022

इसके लिए एक गाइड की जरूरत पड़ती है। वह गाइड आपको कम से कम आपके रिसर्च वर्क पर 3 साल तक आपको थीसिस लिखने, रिसर्च करने, विभिन्न तरह की बुक को पढ़ने में मदद करेंगे। आपके गाइड आपको हर समस्या को सुलझा लेंगे जो रिसर्च वर्क में आपके सामने आएगी।

रिसर्च वर्क करने के लिए कम से कम 3 वर्ष का समय एक अभ्यर्थी को दिया जाता है। यदि वे चाहें तो 3 वर्ष से अधिक का समय भी ले सकते हैं। यह अभ्यर्थी पर निर्भर करता है कि वह कितने दिनों में और कितनी तेजी से रिसर्च पर काम करते हैं,

एवं अपना थेसिस कंप्लीट करते है। अभ्यर्थी को कम से कम 3 वर्ष और अधिक से अधिक 5 वर्षों का समय दिया जाता है। यदि 5 वर्ष में उसका रिसर्च वर्क कंप्लीट नहीं होता है तो उन्हें एक्सटेंशन लेने की जरूरत पड़ सकती है।

Ph.D. Award (degree); LNMU Ph.D. Admission 2022

 

रिसर्च वर्क पूरा होने के बाद जो थीसिस ( टॉपिक रिसर्च वर्क) लिखने में समय लिया है उस थेसिस वाले किताब को अपने डिपार्टमेंट में सूचना देकर आप डिपार्टमेंट के H.O.D. को इनफॉर्म करते हैं और अवार्ड के लिए उनसे रिक्वेस्ट करते हैं। LNMU Ph.D. Admission 2022

  LNMU Ph.D. Admission 2022 तब पुनः यूजीसी ग्रांट कमिशन के द्वारा एक कमेटी की बैठक होती है। अंत में आपके पीएचडी अवार्ड के लिए यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आपके थेसिस पर विचार करते हैं एवं डिपार्टमेंट के H.O.D और dean आपको अवार्ड करने की अनुमति देते हैं।

रिसर्च वर्क कंप्लीट होने के बाद अवार्ड के समय में भी आपकी एक परीक्षा होती है लिखित या मौखिक रूप से इसमें विश्वविद्यालय के कमेटी या दूसरे यूनिवर्सिटी के (Other university’s expert) एक्सपर्ट आपको लिखित या मौखिक परीक्षा व्यक्तिगत तरीके से लेंगे। LNMU Ph.D. Admission 2022

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *