NAVODAYA VIDYALAY ADMISSION CLASS VI (2023-24)

NAVODAYA VIDYALAY ADMISSION CLASS VI (2023-24) / नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन (2023-24)

NAVODAYA VIDYALAY ADMISSION CLASS VI (2023-24) : JNVST 2023 Class 6 Registration: नवोदय विद्यालय समिति, एनवीएस (Navodaya Vidyalaya Samiti, NVS) ने कक्षा 6 के लिए JNVST 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।जो उम्मीदवार जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NVS की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन क सकते हैं. एंट्रेंस एग्जाम चयन  परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी, 2023 तक है।

ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया के लिए वीडियो को जरूर देखें

Join Telegram

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु ऐसे छात्र पात्रता रखते है जो कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत हो या पास हो चूका हो , जिसकी जन्म तिथि 01 मई 2011 और 30 अप्रै 2013 के बीच या उक्त तिथि को हो। 

NAVODAYA VIDYALAY ADMISSION CLASS VI (2023-24) ,आवश्‍यक सूचनाऐं

A.अपलोड करने के लिए प्रमाण-पत्र – (डाउनलोड करने हेतु यहाँ क्‍लिक करें)

B. अभ्‍यर्थियों के लिए निर्देश–

■ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का केवल एक ही चरण है।

■अन्‍य पिछड़ा वर्ग के अभ्‍यर्थियों को आरक्षण केवल केन्‍द्रीय सूची के अनुसार दिया जाएगा। केन्‍द्रीय सूची के अन्‍तर्गत नहीं आने वाले अन्‍य पिछड़ा वर्ग के अभ्‍यर्थी कृपया सामान्‍य अभ्‍यर्थी के रूप में आवेदन करें।

■आवेदन प्रारम्‍भ करने से पहले कृपया निम्‍नानुसार स्‍केंड कॉपी तैयार रखें।

●अभ्‍यर्थी के हस्‍ताक्षर (हस्‍ताक्षर की इमेज का आकार 10-100 के.बी के बीच होना चाहिए।)

●अभिभावक के हस्‍ताक्षर (हस्‍ताक्षर की इमेज का आकार 10-100 के.बी के बीच होना चाहिए।)

●अभ्‍यर्थी का फोटोग्राफ (फोटोग्राफ का आकार 10-100 के.बी के बीच होना चाहिए।)

 

●अभिभावक तथा अभ्‍यर्थी द्वारा हस्‍ताक्षरित प्रमाण पत्र (हस्‍ताक्षरित प्रमाण पत्र का आकार 50-300 के.बी के बीच होना चाहिए।)

C.अधिक जानकारी के लिए कृपया विवरणिका देखें।

कक्षा 6 के लिए ऐसे आवेदन करें

चरण 1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं

चरण 2. वेबसाइट पर दिए गए कक्षा 6 एडमिशन के लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. इसके बाद Click here for Registration – Phase I पर क्लिक करें।

चरण 4. अब अपना राज्य, जिला, नाम, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें।

चरण 5.  लॉग इन जनरेट होने के बाद यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।

चरण 6.  अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी प्रकार की जानकारी को  सबमिट करें।

चरण 7. आवेदन फीस जमा करें।

चरण 8. एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूरी कर अंत में कंफर्मेशन पेज का प्रिंट जरूर ले लें।

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2023 -24 परीक्षा पैटर्न, NAVODAYA VIDYALAY ADMISSION CLASS VI (2023-24)

जेएनवी 6वीं एडमिशन परीक्षा दो घंटे की होती है  इसके सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगें जो 3 खंड बंटे होंगे. परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसमें कुल 80 प्रश्न होंगे।

मानसिक क्षमता परीक्षण:   40 प्रश्न: 50 अंक: 60 मिनट

अंकगणित परीक्षण:          20 प्रश्न: 25 अंक: 30 मिनट

भाषा टेस्ट:                      20 प्रश्न: 25 अंक: 30 मिन

कुल: 80 प्रश्न: 100 अंक: 2 घंटे

Post name नवोदय विद्यालय एडमिशन
Official website Click here 
Home page Click here 
Telegram group Join group 

अधिक जानकारी के लिए हमारे whatsapp group Join करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *