T20 World Cup 2022 today

T20 World Cup 2022 today Ind vs Pak ; पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के लिए भारत की playing 11 खिलाड़ी कि लिस्ट हुई जारी

T20 World Cup 2022 today : हमलोग अच्छी तरह से जानते है कि T20 वर्ल्ड कप मैच की शुरुआत पिछले कुछ दिन पहले से ही हो गई है। सर्वप्रथम T20 वर्ल्ड कप मैच 16 अक्टूबर 2022 मैच की शुरुआत हुई थी।अब भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप मैच 23 अक्टूबर 2022 को होने जा रहा है जिसमें प्रत्येक टीम के अपने-अपने जांबाज खिलाड़ी बैटिंग और बॉलिंग करने के लिए उतरते हैं ।

Join Telegram

T20 World Cup 2022 today

T20 World Cup 2022 today : एक तरफ पाकिस्तान अपने धुरंधर बॉलर और बैट्समैन को खेलने के लिए तैयार कर रहे हैं तो दूसरी ओर इससे भी पहले कि भारत ने अपने अच्छे से अच्छे खिलाड़ियों को खेलने के लिए अपने लिस्ट भी तैयारी करने में जुटा हुआ है। अब रह गई बात की मैच की तिथि क्या है तो मैंने पहले ही बता दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप मैच होने जा रहा है उसकी तिथि 23 अक्टूबर को निर्धारित किया गया है।

भारतीय टीम के खिलाड़ियों का लिस्ट

T20 World Cup 2022 today , प्रत्येक खिलाड़ी में एक अलग ही विशेषता होती है जिसे सबसे अलग हटकर बैटिंग और बल्लेबाजी करने का गुण होता है। भारत और पाकिस्तान के T20 वर्ल्ड कप के टीम की सूची जारी होने वाली है उसे आप देखने के लिए नीचे जरुर पढ़ेंगे एवं टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर लेंगे ताकि क्रिकेट मैच के सारे अपडेटेड न्यूज आपको मिलता हुआ रहेगा।

T20 World Cup Match 2022

मैच देखने एवं मैच की कमेंट्री को सुनने के लिए लगभग पूरे विश्व के अधिकांश लोग दिलचस्पी लेते हैं जिस दिन मैच होता है वह लोग या तो अपने टीवी से या मोबाइल से जुड़े हुए रहते हैं। T20 World Cup 2022 today

वे कभी भी अपने मोबाइल और टीवी से हटना नहीं चाहते हैं। कोई भी मैच हो इन मैच को देखने के लिए बच्चे तक भी इसमें बहुत अत्यधिक उत्सुक होते हैं खासकर युवा पीढ़ी के लोग जो खेल जगत में अपना नाम रोशन करना चाहते हैं वे तो खासकर कोई भी मैच देखने से बाज नहीं आते हैं जितना ही उन्हें खेलने का जो सोता है उनसे अधिक कहीं इस T20 वर्ल्ड कप मैच को देखने के लिए उनका उत्साह बढ़ा होता है।  T20 World Cup 2022 today

भारतीय टीम से कौन-कौन खिलाड़ी बाहर किया गया हैं?

T20 World Cup 2022 today, आप सभी जानते हैं कि खिलाड़ियों की एक अहम भूमिका होती है जो अच्छे से बल्लेबाजी एवं बोलिंग करते हैं उनके सभी अनुभवों को देखते हुए कप्तान के द्वारा उन खिलाड़ियों का चयन किया जाता है इंडिया की इस सेशन की पहली मैच पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर 2022 को होने जा रहा है। जिसमें इन चार खिलाड़ियों को मैच से बाहर किया गया है जिसके नाम इस प्रकार हैं

  • मोहम्मद शमी
  • रविंद्रचंद्र अश्विन
  • दीपक हुड्डा
  • ऋषभ पंत

आप यह भली-भांति जानते हैं कि इस बार T20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के चोट लगने के कारण बुमराह के जगह पर मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया था, परंतु अब ICC ने अपनी प्लेइंग इलेवन से ही इस खिलाड़ी को बाहर कर दिया है। T20 World Cup 2022 today

पिछले वर्ष की माने तो आप मैच में यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम की अंतिम ओवर में 4 विकेट लेकर इंडिया टीम को 6 रनों से जीताया था। इसकी जानकारी आपको पहले से भी है फिर भी इन्हें अभी बाहर कर दिया गया है। T20 World Cup 2022 today

इन खिलाड़ियों को मिली जगह

International Cricket council (ICC) ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन रोहित शर्मा और के एल राहुल को बताओ और ओपनर के रूप में चुना है इसके साथ साथ हमेशा की तरह विराट कोहली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का अवसर दिया गया है।इसके साथ चौथे नंबर पर सिक्सर किंग कहलाने वाले सूरज कुमार यादव अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं जो कि इंडिया टीम के लिए बेहद ही अच्छी खबर है।
इन उपर्युक्त खिलाड़ियों के साथ साथ पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या तथा छठे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को चुना गया है . T20 World Cup 2022 today

T20 World Cup 2022 today ; साथ ही साथ आपको यह भी जानकारी रखनी चाहिए कि गेंदबाज के रूप में अक्षर पटेल यूज़वेंद्र चहल भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह और हर्शल पटेल को चुना गया है। इन सभी खिलाड़ियों में एक पर एक अच्छे बल्लेबाज और बॉलर हैं जो अपना परफॉर्मेंस विशेष रूप में दर्शकों के बीच में रखते हैं एवं शुरू से लेकर के अंत तक अपनी छवि बनाए हुए रहते हैं।

T 20 वर्ल्ड कप प्लेइंग में 11 खिलाड़ियों की लिस्ट

T20 World Cup 2022 में 23rd October 2022 मैच का मुकाबला भारत का और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है जो अत्यंत ही दर्शनीय हो

  1. रोहित शर्मा (कप्तान)
  2. केएल राहुल (उपकप्तान)
  3. विराट कोहली
  4. सूरज कुमार यादव
  5. हार्दिक पांड्या
  6. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
  7. अक्षर पटेल
  8. हर्षल पटेल
  9. भुनेश्वर कुमार
  10. यूज़वेंद्र चहल
  11. अर्शदीप सिंह

Important Links

Name of match T20 World Cup
Taja Result Home page Click here
Telegram group Join telegram
Match live Watch now
WhatsApp group Join group

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *