ssc gd new vacancy 2022-23 in Hindi

ssc.nic.in ssc gd new vacancy 2022-23 in Hindi : संपूर्ण notifacation देखें

SSC GD CONSTABLE 2022 :  SSC new vacancy notification 2022 kab aaega, ssc gd new vacancy 2022-23 in Hindi 

 

Join Telegram

कर्मचारी चयन आयोग लगभग अधिकांश भर्ती परीक्षा के लिए कैलेंडर के अनुसार ही भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन अप्लाई करने की तिथि जारी करता है। एसएससी कर्मचारी चयन आयोग सभी परीक्षाओं के कंडक्ट कराने के लिए प्रत्येक वर्ष उसी निर्धारित कैलेंडर का प्रयोग करता है जो आयोग के द्वारा बनाया गया है। वर्ष 2022 में एसएससी जीडी कांस्टेबल के विभिन्न पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग फरवरी में ही आवेदन लेने वाला था,

लेकिन पिछले वर्ष के एसएससी जीडी कांस्टेबल के सभी चरण की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए फरवरी में नए वैकेंसी यानी न्यू नोटिफिकेशन इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं मांगे गए। हालांकि, अब 2022-23 के लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल या आयोग के विभिन्न पदों के लिए कुछ ही दिनों में नोटिस निकालने की संभावना बताई जा रही है।अभ्यर्थी एसएससी के अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SSC GD CONSTABLE 2022-23 Online Apply : ssc gd new vacancy 2022-23 in Hindi 

 

एसएससी जीडी कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2022 की जहां तक बात है आयोग ने अभी तक अधिकारिक वेबसाइट पर कोई सूचना नहीं दी है और ना ही कोई रोजगार समाचार में कैलेंडर जारी किया है ताकि अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन कर सके।ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी सर्वप्रथम एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसके नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे।

SSC Constable GD Recruitment, Important dates, ssc gd new vacancy 2022-23 in Hindi 

 

Submission of online application 22-02-2023
Last date for Apply 31-03-2023
Last date of making fees updated soon
CBT Exam date updated soon
Exam Name SSC GD Constable 2022
Official website click here

PM Kisan Samman Nidhi Yojna 2022 Online Apply                                            click here

 

तब उन्हें आयोग के भर्ती परीक्षा के सभी शर्तों को फॉलो करते हुए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जीडी भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। इसके लिए पहले आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है और बाद में इसकी तिथि घोषित की जाती है।

या तो परीक्षा के पूर्व नोटिफिकेशन में ही या आयोग के द्वारा निकाले गए भर्ती परीक्षा के दौरान ही इसके लिए रिक्त पदों की संख्या निर्धारित की जाती है। तब कर्मचारी चयन आयोग अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट जारी करता है। अभ्यर्थी ऑनलाइन अप्लाई अपने डाक्यूमेंट्स के साथ करते हैं।

एसएससी जीडी भर्ती 2022-23 रिक्रूटमेंट शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, रिक्त पदों की संख्या, ssc gd new vacancy 2022-23 in Hindi 

 

आयोग के द्वारा कोई भी भर्ती परीक्षा के लिए उस की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, रिक्त पद एवं अन्य शर्तें होती हैं। जिसके आधार पर परीक्षा का आयोजन किया जाता है।यदि अभ्यर्थी इन शर्तों को पूरा नहीं करते हैं तो वह परीक्षा विशेष के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। इसीलिए एसएससी जीडी भर्ती रिक्रूटमेंट में शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं इत्यादि पात्रता का होना आवश्यक माना जाता है। ssc gd new vacancy 2022-23 in Hindi 

 

Exam name SSC GD Constable bharti Examination
Post name BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, NIA, SSF and AR
Official Website click here

previous post

ssc gd new vacancy 2022-23 in Hindi  तभी उनका चयन संभव है। एसएससी जीडी के इस चयन प्रक्रिया में विभिन्न पदों जैसे BSF, CISF, CRPF , SSB, ITBP, RIFLEMAN IN ASAM RIFLES, NIA, SSF, AR इत्यादि इत्यादि पदों के लिए धरती परीक्षा का रिक्रूटमेंट आयोग के द्वारा आयोग के वेबसाइट पर जारी किया जाता है। यह रिक्त पद अभी तक निर्धारित नहीं किए गए हैं। क्योंकि जब तक कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा यह निर्णय नहीं लिया जाता है कि परीक्षा का आयोजन कब होगा और इसकी परीक्षा कब प्रारंभ की जाएगी.

तब तक इसके नोटिफिकेशन में इनके पदों को अर्थात इस के रिक्त पदों की संख्या को स्पष्ट नहीं किया जा सकता है। उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल के परीक्षा देने के लिए आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट का विजिट करते रहें। तभी उन्हें सही जानकारी मिलेगी।

ssc gd new vacancy 2022-23 in Hindi  वहां से रिक्त पद के साथ साथ सभी पात्रता की शर्तों को स्पष्ट रूप से समझ सकते हैं। इसका ऑफिशियल लिंक यहां पर में दिया गया है। आप यहां से आयोग के द्वारा निर्धारित किए गए सभी शर्तों को ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। ये सभी महत्वपूर्ण तिथियां एवं इस परीक्षा से जुड़ी हुई सारी जानकारी नीचे दिया गया है।

SSC GD Constable Recruitment 2022 Process, ssc gd new vacancy 2022-23 in Hindi 

 

  • Online Exam (written test CBT)
  • Physical Test Exam
  • Medical Test
  • Merit

एसएससी कांस्टेबल परीक्षा  2022 की योग्यता, ssc gd new vacancy 2022-23 in Hindi 

 

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा निर्धारित शैक्षिक योग्यता आयु सीमा निश्चित किया गया है। अभ्यर्थी इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए निम्नलिखित शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा को फुल फील करते हैं। तभी वे आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के लिए योग्य हो सकते हैं जो निम्न तरीके से बताया गया-

शैक्षिक योग्यता  10th pass
आयु सीमा 18-23 years

HBSE Hariyana Board Class 10th Result 2022

SSC GD CONSTABLE RECRUITMENT 2022, आयु में छूट, ssc gd new vacancy 2022-23 in Hindi 

 

Category Age relaxation
SC/ST 5 years
OBC 3 years
Ex- service man 3 years

एसएससी जीडी कांस्टेबल Exam 2022 फीस डीटेल्स, ssc gd new vacancy 2022-23 in Hindi 

 

एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2022-23 के लिए जो भी अभ्यर्थी एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं। वह आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फीस भुगतान कर सकते हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा आवेदन फॉर्म को भरने से पहले एसएससी कांस्टेबल परीक्षा के फीस की जांच नीचे दी गई तालिका के द्वारा देखकर समझ सकते हैं। ssc gd new vacancy 2022-23 in Hindi 

NOTE : FEES CAN BE DEPOSITED THROUGH SBI CHALAN / NET BANKING/CREDIT CARD/DEBIT CARD

Category of Applicant Application Fees
General/UR ₹100.
SC/ST ₹100.
OBC ₹100.
EWS ₹100.
Female Candidates Exempted

 

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2022 महत्वपूर्ण तिथियां, ssc gd new vacancy 2022-23 in Hindi 

 

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा महत्वपूर्ण तिथि जिसमें अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन के साथ साथ ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि से लेकर उसके परीक्षा रिजल्ट आंसर की एवं अन्य जानकारी नीचे दी गई है।

Submit Application Form December
Last date of Apply Form January
PET Admit Card February
PET Result Announced date April
Written Exam/ Admit Card release May
Written Exam date July
Date of written result publishes August
Medical Test Admit Card releases September
Exam date of medical Test October
Result date of Medical Test November

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022-23 शारीरिक दक्षता परीक्षा, ssc gd new vacancy 2022-23 in Hindi 

 

Requirements MALE CANDIDATES FEMALE CANDIDATES
Minimum Height 170.0 Cms 157 Cms
Minimum Height (ST) 162.5 Cms 150 Cms
Minimum Chest Expansion 80.5 Cms NA
Minimum Chest Expansion (ST) 76.5 Cms NA

कर्मचारी चयन आयोग एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022-23 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें, ssc gd new vacancy 2022-23 in Hindi 

 

इस भर्ती परीक्षा के लिए एसएससी कांस्टेबल जीडी ऑनलाइन फॉर्म आवेदन के लिए निम्नलिखित निर्देशों का पालन करें

  • visit official website ssc.nic.in
  •  क्रिएट न्यू ईमेल आईडी हिंदी में लिख
  • व्यक्तिगत जानकारी भरे।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ एप्लीकेशन लॉगिन करें।
  •  अपनी व्यक्तिगत जानकारी के साथ साथ शैक्षणिक विवरण, अपना पता एवं डॉक्यूमेंट के सभी जानकारी को फॉर्म में भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज जैसे अंक प्रमाण पत्र, फोटो एवम हस्ताक्षर ऑनलाइन के माध्यम से ही निश्चित केवी का अपलोड करें।इसके
  • साथ-साथ आवेदन शुल्क भुगतान भी करे।
  •  अंत में ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड को कॉपी करके या उसका प्रिंट आउट निकलवा ले जो भविष्य में आपको काम देगा।

SSC GD Constable Exam 2022-23, Important Documents, ssc gd new vacancy 2022-23 in Hindi 

 

  • दशमी अंक प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज
  • फोटो एवं हस्ताक्षर

ALL POSTS OF SSC GD CONSTABLE (BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, NIA, SSF and AR)

ssc gd new vacancy 2022-23 in Hindi

Previous post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *