Chhattisgarh Board 10th /12th Result 2022

cgbse.nic.in , Chhattisgarh Board 10th /12th Result 2022 : रिजल्ट का Direct Link , यहां रोल नंबर डालकर डाउनलोड करे रिजल्ट

CGBSE 10th/12th Result 2022 Update : Result Relaased Link active!  Chhattisgarh Board 10th /12th Result 2022 

 

Join Telegram

छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।छत्तीसगढ़ बोर्ड के परीक्षार्थी जिन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दिया था वह रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। आज 14 मई 2022 दिन के 12:00 बजे छत्तीसगढ़ के अधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in रिजल्ट को जारी कर दिया। छात्र अब 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट छत्तीसगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

चेक करने के लिए उन्हें अपना रोल नंबर रोल कोड या डेट ऑफ बर्थ के साथ-साथ कैप्चा कोड डालकर अपना रिजल्ट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आपको यह पता ही होगा कि लगभग छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले कुल छात्रों की संख्या लगभग 700000 है। ये सभी छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर पिछले कुछ दिनों से रिजल्ट को सर्च कर रहे थे और आज 14th May को रिजल्ट 12:00 बजे के दिन जारी कर दिया गया।अब ये सभी छात्र जो दसवीं में थे। वे 11वीं में नामांकन लेंगे एवं 12वीं में पढ़ने वाले छात्र बीए, बीएससी या बिकम में अपने पसंदीदा सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करेंगे।Chhattisgarh Board 10th /12th Result 2022

 

Board name 10th    12th
Chhattisgarh board      cgbse    cgbse 
Exam date  March 3, toMarch 23 2022 March 2, to March 30, 2022
Result date  May 14,2022 May 14,2022
official link click here

 

CGBSE 10th/12th Result 2022 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले सप्ताह में ही रिजल्ट जारी करने की बात कही थी।Chhattisgarh Board 10th /12th Result 2022 

 

मुख्यमंत्री जी ने हाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं एवं 12वीं में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए 1 सप्ताह पहले ही रिजल्ट जारी होने के संकेत को घोषित कर दिया था और उन्होंने यह बोला था कि परिणाम घोषित ही होने वाले हैं उनके कहे मुताबिक बाद में उम्मीद की जा रही थी कि सप्ताह इस सप्ताह में छत्तीसगढ़ हाई स्कूल शिक्षा मंडल 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है और वही हुआ उनके कहे मुताबिक रिजल्ट आज इस सप्ताह 14 मई 2022 को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया।

CGBSE 12th Result 2022 : How to download result, Chhattisgarh Board 10th /12th Result 2022 

 

  • छत्तीसगढ़ बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें
  • cgbse.nic.in पर क्लिक करे
  • इस लिंक को क्लिक करने पर आपके सामने हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2022 का लिंक ओपन होगा
  • इस पर क्लिक करने के बाद लॉगिन कर ले
  • यहां पर परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए अपना रोल नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर या अपना रोल कोड डालें
  • रोल नंबर रोल कोड डालने के बाद स्क्रीन पर आप का परिणाम दिखाई देगा इसे आप अपने पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं।

 

CGBSE 10th Result 2022 : How to download result, Chhattisgarh Board 10th /12th Result 2022 

 

  • छत्तीसगढ़ बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें
  • cgbse.nic.in पर क्लिक करे
  • इस लिंक को क्लिक करने पर आपके सामने हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2022 का लिंक ओपन होगा
  • इस पर क्लिक करने के बाद लॉगिन कर ले
  • यहां पर परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए अपना रोल नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर या अपना रोल कोड डालें
  • रोल नंबर रोल कोड डालने के बाद स्क्रीन पर आप का परिणाम दिखाई देगा इसे आप अपने पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं।

   CGBSE 10th/12th Result 2022 Update, Chhattisgarh Board 10th /12th Result 2022 

अब 10वीं एवं 12वीं के छात्र छात्राएं छत्तीसगढ़ बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या रिजल्ट्स डॉट सीजी डॉट nic.in पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं दसवीं में लगभग 75 फ़ीसदी और 12वीं में लगभग 79% छात्र पास हुए हैं दोनों कक्षाओं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अव्वल रहा है अर्थात लड़कियां लड़कों से अच्छा प्रदर्शन की है माध्यमिक शिक्षा मंडल केशवागिरी में दोपहर करीब 12:00 बजे स्कूल के शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रिजल्ट की घोषणा कर दी है.

Chhattisgarh Board 10th /12th Result 2022 छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं 12वीं की परीक्षा ऑफलाइन ही लिया गया था इन दोनों कक्षाओं को मिलाकर कुल लगभग 700000 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे 10वीं में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की संख्या अर्थात परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 3 पॉइंट 10 लाख और 12वीं में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग तीन लाख है.

Chhattisgarh Board 10th /12th Result 2022 सीजीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा का आयोजन 3 मार्च से लेकर 23 मार्च तक कंडक्ट किया था और 12वीं बात की जाए तो इसकी परीक्षा 2 मार्च से लेकर 30 मार्च तक के बीच आयोजित की गई थी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल साहब ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में राज्य भर में 10 स्थान और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को जर्नी पर हेलीकॉप्टर से घुमाने की घोषणा भी की है

 

CGBSE 12th Result 2022 : 12th मैं टॉपर करने वाले छात्र छात्राओं का लिस्ट, Chhattisgarh Board 10th /12th Result 2022 

1. रितेश कुमार साहू 478 अंक ( 95.60 )
2. संजना वर्मा 471 अंक (94.20 %)
3. विमल कुमार 400 marks (92 %)
4. श्रेया पांडे 475 अंक (95 %)
5. माधुरी कुमारी 470 अंक( 94 %)

 

up scholarship scheme

SSC GD PHYSICAL EXAM 2022

performance of students in class 10th and 12th in Chhattisgarh board performance एक नजर। Chhattisgarh Board 10th /12th Result 2022 

 

छत्तीसगढ़ बोर्ड के हाई स्कूल में दसवीं और बारहवीं के छात्र छात्राओं का रिजल्ट कैसा रहा उनका परफॉर्मेंस कैसा रहा कितने छात्र पास हुए और कितनी लड़कियां पास हुई के बारे में विस्तृत जानकारी यहां पर दिया गया है दसवीं बोर्ड की परीक्षा में लगभग 75% छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें लड़कियों का प्रतिशत 78 दशमलव 84 और लड़कों का प्रतिशत 69.7 रहा वही ट्वेल्थ की परीक्षा में लगभग 80% छात्र पास हुए.

Chhattisgarh Board 10th /12th Result 2022 इनमें से लड़कियों का प्रतिशत लगभग 80% 81% और लड़कों का 77% रहा वैसे तो मैंने पहले ही बता दिया है कि 10वीं और 12वीं में कुल छात्र छात्राओं की संख्या छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ बोर्ड के हाई स्कूलों में लगभग 700000 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे और यह परीक्षा ऑफलाइन द्वारा आयोजित हुई थी जिसमें 363301 छात्र दसवीं में थे दसवीं के थे और 269478 छात्र पास हुए हाई स्कूल 12वीं की परीक्षा में 287600 80 छात्र शामिल हुए थे इसमें करीब 230000 छात्र पास हुए.

CGBSE 10th 12th Result 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं एवं 12वीं में टॉप 10 स्थान पर आने वाले छात्र का लिस्ट भी बोर्ड के द्वारा घोषित किया गया है उनके नाम और उनके अंक इस प्रकार हैं. Chhattisgarh Board 10th /12th Result 2022 

 

छत्तीसगढ़ हाई स्कूल में दसवीं के रिजल्ट में इस बार टॉप टेन में 71 छात्र शामिल हैं जिनमें पहले और दूसरे स्थान पर क्रमशः सुमन कुमारी और सोनाली कुमारी है दोनों को 6 साल में 592 अंक मिले हैं।

वहीं पर हाई स्कूल 12वीं में छात्रों की बात करें तो टॉपर में पहले स्थान पर कुंती साहब जिन्हें 98.20% अंक दिया गया है एवं दूसरे नंबर पर खुशबू कुमारी का नाम शामिल किया गया है

SSC GD CONSTABLE PHYSICAL TEST EXAM 2022

CGBSE 10th 12th Result 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं के Toppers की लिस्ट (CGBSE Board Toppers List), Chhattisgarh Board 10th /12th Result 2022 

 

छत्तीसगढ़ बोर्ड की हाईस्कूल में दसवीं और बारहवीं के छात्र छात्राओं का रिजल्ट तो जारी कर दिया गया और इसका तीन Rank बनाया गया ह तीनों ranks में ऐसे छात्र जिन्होंने रैंक वन रैंक 2 और रैंक 3 प्राप्त किए हैं का लिस्ट इस प्रकार से है, Chhattisgarh Board 10th /12th Result 2022 

Rank 1,Chhattisgarh Board 10th /12th Result 2022 
सुमन पटेल
सोनाली बाला
Rank 2
आसिफ साह
दामिनी वर्मा
जयप्रकाश कश्यप
मुस्कान अग्रवाल
काहेफ अंजुम
कमलेश सरकार
Rank 3
मीनाक्षी प्रधान
कृष्ण कुमार
ग्रीतु चंद्र
हर्षिका चौरसिया चौरसिया

Chhattisgarh Board 10th /12th Result 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *